'मी टू' के आरोपों से घिरे केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और केंद्र सरकार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जोरदार हमला बोला है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: मायावती ने केंद्रीय मंत्री द्वारा अपना स्वाभाविक बचाव करने के बजाय इसे चुनावी रंग दिए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आरोपों से घिरे मंत्री से ज्यादा बीजेपी व इनकी केंद्र की सरकार की महिला के सम्मान के प्रति असंवेदनशील चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि यूं तो महिलाओं की सुरक्षा, उनके आत्मसम्मान व स्वाभिमान के साथ-साथ यौन शोषण व उत्पीडऩ के मामले गंभीर बीमारी की तरह समाज में विद्यमान हैं तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाहियां भी होती रहती हैं।
हठधर्मी और अहंकार को दर्शाता
केंद्रीय मंत्री पर लगे 'मी टू' के आरोपों से पूरा देश चकित और स्तब्ध है। वैसे भी बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था की तरह महिला सुरक्षा व सम्मान का भी बुरा हाल है। बीजेपी को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना होगा। मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना सरकार ही हठधर्मी और अहंकार को दर्शाता है।

एमजे अकबर ने #MeToo के तहत अपने ऊपर लगे आरोपों को नाकारा

#MeToo 'साहबों' के दामन पर भी हैं गहरे दाग, IPS महिला अफसरों को भी नहीं मिलता इंसाफ

Posted By: Shweta Mishra