मीटू के तहत बॉलीवुड में अब तक कई लोगों ने आवाज उठाई हैं। इसके तहत कंगना तुनश्री से लेकर कई अभिनेत्रियों ने उत्पीड़न पर किस पर आरोप लगाए पढ़ें इस खबर में


मुंबई(ब्यूरो)। पूरा बॉलीवुड इस वक्त मी टू की आग की चपेट में है। तनुश्री ने फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सुअल हैरेसमेंट का जो मुद्दा उठाया है, उससे न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा सामने आया है बल्कि उस आग को भी हवा मिल गई जो यहां से जुड़ी कई महिलाओं के दिल में दबी हुई थी। मी टू का असर कुछ ऐसा हुआ है कि कुछ लोगों पर एफआईआर हुई है तो कुछ को फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया है। 

हर दिन इस मुद्दे से एक नया किस्सा जुड़ रहा है और लोगों को हैरत में डाल रहा है। भले ही ये किस्से कुछ साल पुराने हों लेकिन इनमें आंच अभी बाकी है और करेंट जेनरेशन के लिए ये एक प्लेटफॉर्म क्रिएट कर रही हैं कि चुप नहीं रहना है ताकि मी टू की सिचुएशन ही न हो। बॉलीवुड में मी टू का क्या है पूरा माजरा आइए डालते हैं इस पर एक नजर...

इन्होंने उठाई आवाज

 1- तनुश्री दत्ता ने 25 सितंबर को चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने उनसे बदतमीजी और छेड़खानी की कोशिश की। जब उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म के डायरेक्टर राकेश सारंग, प्रोड्यूसर शमी सिद्दीकी और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से की तो उनका ही उत्पीड़न किया जाने लगा। शिकायत के बाद तनुश्री दत्ता से कहा गया कि उन्हें नाना के साथ इंटीमेट सीन करना है जबकि स्क्रिप्ट में पहले से ऐसा था ही नहीं।

 दस साल बाद जब तनुश्री ने अपनी आपबीती सुनाई तो यह मामला बढ़ गया और कई लोग उनके सपोर्ट में आ गए। अब तो तनुश्री नाना, राकेश, शमी और गणेश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा चुकी हैं और महाराष्ट्र कमिशन फॉर विमेन भी इन चारों को नोटिस इश्यू कर चुका है। 

नाना का ये है कहना- नाना पाटेकर इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सभी आरोपों को झूठा बताते हुए उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही थी। नाना ने तनुश्री पर केस करने की भी बात कही थी। 

2- विनता नंदा

तनुश्री के बाद आवाज उठाई टीवी राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विंता नंदा ने। उन्होंने ऑन स्क्रीन मॉरल और फैमिली वैल्यूज से भरे रोल प्ले करने वाले आलोक नाथ पर उनके साथ रेप करने का आरोप लगाया। विनता ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि 90 के दशक में जब वह उस दौर का हिट शो तारा लिख और प्रोड्यूस कर रही थीं, तब आलोक नाथ उस शो के लीड एक्टर थे और वह शो की लीड एक्ट्रेस के साथ नवनीत निश्चल के साथ बद्तमीजी करते थे। विनता का कहना है कि एक रात जब वह पार्टी से लौट रही थीं, तब आलोक नाथ ने उन्हें लिफ्ट दी। वह आलोक पर भरोसा करके गाड़ी में बैठ गईं। विनता का कहना है कि उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था और आलोक जो खुद भी बहुत नशे में थे, ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाकर न सिर्फ उनका रेप किया बल्कि उन्हें उनके ही घर ले जाकर पीटा भी।

आलोक नाथ ने ये दिया जवाब- विनता के आरोपों को आलोक नाथ ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विनता का रेप हुआ होगा लेकिन वो उन्होंने नहीं किया। उन्होंने विनता पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। 

3- संध्या मृदुल

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक शो में जब वह उनके साथ काम कर रही थीं तब आलोक जबरदस्ती उनके होटल के कमरे में घुसकर उनका गलत फायदा उठाना चाहते थे। संध्या के मुताबिक आलोक ने उस वक्त बहुत शराब पी रखी थी और इस हादसे के बाद भी आलोक उन्हें लगातार परेशान करते रहे। संध्या इतनी परेशान हो चुकी थीं कि वह अपनी हेयर ड्रेसर के साथ रूम शेयर करने लगी थीं। 

आलोक नाथ ने ये दिया जवाब- इस मामले में भी आलोक नाथ ने चुप्पी साध रखी है। 

4- दीपिका अमीन

विनता और संध्या को सपोर्ट करते हुए एक और टीवी और फिल्म एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी आलोक नाथ के बारे में कहा कि इंडस्ट्री में सभी जानते हैं कि आलोक नाथ महिलाओं के साथ कितनी बद्तमीजी के साथ पेश आते हैं। वो शराब पीकर सेट पर सीन क्रिएट करते हैं लेकिन किसी ने कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा। हालांकि, दीपिका ने बताया कि रीसेंटली जब उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी पर आलोक के साथ काम किया तो वह काफी शांत और बदले हुए थे।

5- सोना महापात्र

सिंगर सोना महापात्रा ने भी कई सारे ट्वीट्स करते हुए कैलाश खेर पर आरोप लगाए हैं कि कैलाश ने उनको गलत तरह से छूने की कोशिश की थी। हाल में जब एक फैन ने दो और महिलाओं के साथ सिंगर कैलाश खेर के साथ अपने बुरे एक्सपीरियंस के बारे में लिखा, तो सोना ने भी बताया कि जब वह एक बार कैलाश खेर के साथ एक गाना गा रही थीं तब वह लगातार उनकी जांघों पर हाथ रखकर कहते रहे कि वह बहुत खूबसूरत हैं। सोना के अलावा एक फोटो जर्नलिस्ट ने भी कैलाश खेर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इसके बाद कैलाश ने माफी मांगते हुए मीडिया से कहा था कि वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं और कभी भी इस तरह की हरकत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। 

6- कंगना रनोट

क्वीन जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विकास बहल पर उस वक्त उनके प्रोडक्शन हाउस फैंटम में काम करने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया कि विकास उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करते थे और जब उन्होंने इस बारे में शिकायत की तो उनकी बात ही नहीं सुनी गई। इस पर एक्ट्रेस कंगना रनोट ने उस लड़की की बात को पूरी तरह से सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें इस पर यकीन है क्योंकि क्वीन की शूटिंग के दौरान विकास उनके करीब आने की कोशिश करते थे। कंगना ने विकास पर आरोप लगाते हुए कहा ऐसा करना विकास की आदत है।

मामले में विकास का ये है कहना- विकास का कहना है कि उन्हें उनके ही प्रोड्क्शन हाउस के लोगों ने बदनाम करने की कोशिश की है और वो इस पर एक्शन लेंगे। 

7- अमायरा दस्तूर

मी टू कैंपेन के बारे में जब अमायरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके साथ कास्टिंग काउच और सेक्सुअल हैरेसमेंट तो नहीं हुआ लेकिन बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कुछ लोग हैं जिन्होंने उनके काम करने के लिए सिचुएशन इतनी खराब कर दी कि वो एक प्वॉइंट पर आकर हेल्पलेस फील करने लगीं।

8- पूनम पांडे

सेंसेशनल एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी इस कैंपेन के तहत इशारों इशारों में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। हालांकि पूनम ने किसी का नाम नहीं लिया। पूनम का कहना है कि द जर्नी ऑफ कर्मा फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक्टर ने छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि बेडरूम सीन्स शूट करते वक्त वह ऐसा बर्ताव कर रहे थे जैसे असल में बेडरूम सीन्स कर रहे हों। इससे पूनम बहुत अनकंफर्टेबल हो गई थीं। पूनम ने ये भी कहा कि वह उनका नाम नहीं लेंगी लेकिन बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर थे। 


Posted By: Swati Pandey