Two things that made the super artist M F Husain a memorable are his beard and his brush but in the same time we can not ignore his passion towords b-town. MF Husain the celebrated painter a director a film maker had his heart in Bollywood. He worked a lot for film industry. He is the person who made films which he believed in and financed it himself.

 

एम एफ हुसैन, यह नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. पेंटिंग की फील्ड में तो इस नाम को लोग खूब पेहचानते ही हैं साथ ही बॉलीवुड में भी इस नाम के खूब चर्चे हैं. बॉलीवुड से हुसैन का अटैचमेंट बहुत पुराना है. बॉलीवुड फिल्म पोस्टर्स की हैंड पेंटिंग से जो शुरुआत हुसैन ने की उसके बाद तो फिल्म जगत से उनकी एक अनोखी ही रिलेशनशिप बन गई.

हुसैन ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री भी एक पेंटिंग के जरिए ही की. 90 के दशक की सुपर स्टार माधुरी दीक्षीत की ब्यूटी से इम्प्रस्ड हुसैन ने एक पेंटिंग तैयार की. उस वक्त यह किसी को नहीं पता था की आगे चल कर हुसैन इस पेंटिंग पर ही एक आर्ट फिल्म तैयार करेंगे. 1990 में हुसैन ने पेंटिंग को फिल्म की स्क्रिप्ट में ढल कर गजगामिनी फिल्म तैयार की. खास बात यह थी की फिल्म के मेन रोल में उन्होंने माधुरी दीक्षीत को ही लिया था. इसके बाद हुसैन ने एक और फिल्म बनाई जिसका नाम 'मीनाक्षी द टेल ऑफ थ्री सिटीज' था, लेकिन इस बार हुसैन तब्बू की सादगी पर फिदा थे सो मेन रोल भी तब्बू को ही दिया गया.
यह फिल्म जिस दिन रिलीज हुई उसके दूसरे ही दिन फिल्म कंट्रोवरसी का शिकार हो गई. कुछ मुस्िलम ऑर्गेनाइजेशन्स ने इस फिल्म के एक गाने पर आब्जेक्शन किया जिसकी वजह से यह फिल्म सिर्फ एक ही दिन सिनेमा हॉलों में टिक सकी. कुछ दिन पहले ही हुसैन ने एक और फिल्म बनाने का ऐलान किया. इस बार हुसैन आर्ट की जगह कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते थे साथ ही बी-टाउन एक्ट्रेस की लिस्ट में उन्हें अपनी फिल्म के लीड रोल के लिए विद्या बालन को चुना था. लेकिन यह एनाउंनस्मेंट सिर्फ एनाउंस्मेंट ही रह गई.
फिल्म बनाने के अलावा इस साल हुसैन का इरादा बॉलीवुड में अपनी खास छाप छोड़ जाने का था. इसकी प्लानिंग भी उन्होंने खास की थी. उन्होंने 2011 में भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर एक ऐसी पेंटिंग बनाने की घोषणा भी की थी जो ओल्ड बॉलीवुड ऐरा में एक बार फिर से जान फूंक दे. साथ ही उन्होनें फिल्म ओरिएंटेड पेंटिंग्स पर एक म्यूजियम खोलने की भी बात कही थी.


A peep into some of the M.F. Husain’s bollywood connection pictures.

1. In a past days Celebrated artist MF Husain went ga ga over 'Band Baja Barat' girl Anushkha Sharma after watching this movie


2. The man who made 'Gajagamini' with Madhuri Dixit and 'Meenakshi' with Tabu and dreamed for making a film with Amrita Rao.


3. In 1967, he made his first film, Through the Eyes of a Painter. It was shown at the Berlin Film Festival and won a Golden Bear.


4. His autobiography is being made into a movie tentatively titled The Making of the Painter, starring Shreyas Talpade as the young Husain.


5. A big bollywood rumour : Husain wants to paint Vidya nude and here is the best part. Sources say Vidya said yes to the idea and is all thrilled about it.

Posted By: Garima Shukla