-काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पर पांच, उपाध्यक्ष पर सात, महामंत्री पर तीन व पुस्तकालय मंत्री पद पर सात ने किया ऑनलाइन नामांकन

-नामांकन व मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन आज, नाम वापसी कल

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनावी दंगल में जोर आजमाइश के लिए शुक्रवार को 22 कैंडीडेट्स ने ताल ठोंकी। अध्यक्ष सहित चार पदों के लिए ऑनलाइन नामांकन हुआ। अध्यक्ष पद पर पांच, महामंत्री पर तीन, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पद पर सात-सात प्रत्याशी शामिल थे। इसके अलावा सात संकाय प्रतिनिधियों के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चली। हालांकि ज्यादातर प्रत्याशियों ने साइबर कैफे से दोपहर दो बजे तक नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। वहीं नामांकन पत्र व समस्त मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए प्रत्याशियों को छह अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक यूनिवर्सिटी बुलाया गया है। इस दौरान प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन करने की भी संभावना को देखते हुए छह अक्टूबर को पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया है।

चुनाव अधिकारी प्रो। मुन्नी लाल ने बताया कि नामांकन पत्रों के सत्यापन के लिए प्रत्याशियों को पंजीकरण फॉर्म की पि्रंट के साथ परिचय पत्र, शुल्क रसीद, कक्षाओं में 75 फीसद उपस्थिति का प्रमाणपत्र, आचार संहिता के पालन करने संबंध शपथ पत्र सहित समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी ले आने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान प्रत्याशियों के अलावा उनके एक समर्थक व एक प्रस्तावक को परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन वापसी सात अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक किए जा सकते हैं। मतदान 14 अक्टूबर को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होगा। काउंटिंग दोपहर 3.30 बजे से तथा परिणामों की घोषणा मतगणना तत्काल बाद की जाएगी।

नामांकन करने वाले कैंडीडेट्स

अध्यक्ष पद पर (05) : राजमंगल पांडेय, संदीप कुमार यादव, विकास पटेल, अंबिका प्रसाद व बीरेंद्र कुमार मौर्य

उपाध्यक्ष (07) : आशु कुमार वर्मा, प्रीत सौरभ मिश्र, पवन कुमार यादव, राजन कुमार यादव, इजहार हाशमी, राहुल साहनी व शिवम कुमार पोद्दार

महामंत्री (03) : अंशु कुमार मिश्रा, दिगवंत पांडेय व अजय पटेल

पुस्तकालय मंत्री (07) : अंकित कुमार बेनवंशी, पवन कुमार सिंह, विनय मौर्य, आकाश कुमार गुप्ता, राज किरण कुमार मौर्य, रोशन कुमार राय व पंकज कुमार शर्मा

Posted By: Inextlive