-काशी विद्यापीठ की पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अप्रैल से प्रस्तावित

-सत्र-2019-20 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म जल्द होगा ऑनलाइन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी सेमेस्टर के एग्जाम के लिए फार्म पांच मार्च से ऑनलाइन हो रहा है। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 मार्च निर्धारित की गई है। वहीं 500 रुपये लेट फीस के साथ छह अप्रैल व 1000 रुपये लेट फीस के साथ 13 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। एमए, एमकॉम (रेगुलर/प्राइवेट) सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर, एमएससी, एमएससी (एजी), एमएफए, एमम्यूज, एमएड, एमपीएड, बीएड, बीपीएड सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर, एलएलबी, एमसीए, बीबीए, बीसीए सेकेंड, फोर्थ व छठां सेमेस्टर, पीजीडीसीए, बीलिब एमलिब सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि सत्र-2019-20 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म जल्द ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। प्रवेश परीक्षा फार्म व पीजी सेमेस्टर परीक्षा फार्म को लेकर सात मार्च को परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद सेमेस्टर व प्रवेश परीक्षा फार्म ऑनलाइन किए जाएंगे।

एक नजर

30 मार्च तक आनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

06 अप्रैल तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ

13 अप्रैल तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ

01 अप्रैल तक आवेदन की हार्ड कापी जमा करने की लास्ट डेट

-परीक्षा शुल्क ई-चालान या गेटवे के माध्यम से जमा करने की सुविधा

Posted By: Inextlive