रेग्यूलर कोर्सो में 50 रुपये से लेकर 450 रुपये तक कम हुई फीस

सेवायोजन, रजिस्ट्रेशन सहित कई मदों में बढ़ी हुई शुल्क वापस

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। विवि प्रशासन ने स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में 1500 रुपये तक की फीस कम की है। कई स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की परीक्षा फीस में भी कमी की गई है। रेग्यूलर कोर्सो में 50 रुपये से लेकर 450 रुपये तक कमी की गई है। शासन की ओर से परीक्षा पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि के कारण विद्यापीठ ने शुल्कों में 50 फीसद तक वृद्धि की थी। शुल्क वृद्धि का विरोध हो रहा था। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेवायोजन, पंजीकरण, प्रायोगिक सहित कई मदों में बढ़ी फीस वापस ले ली है। कई पाठ्यक्रमों के परीक्षा शुल्क में भी वृद्धि कम की गई है।

इन कोर्सो में कम हुई फीस

कोर्स पहले अब

बीए 2660 2560

बीकाम 2660 2610

बीएससी 10170 9270

बीएफए 4240 3790

एलएलबी 4415 3790

एमएड 4665 3790

एमकाम 3244 3170

एमए 3220 3220

एमएसडब्ल्यू 10925 10075

एमपीएड 22530 20980

एमलिब 33330 31990

Posted By: Inextlive