JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग्स अब चकाचक होगी. इनकी मरम्मत के लिए भवन निर्माण विभाग को 50 लाख 46 हजार 550 रुपए आवंटित किए गए हैं. इससे ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, नया ओपीडी व इमरजेंसी विभाग के भवन शामिल हैं.

ए ब्लॉक के अंतर्गत शिशु रोग विभाग, महिला एवं प्रसूति रोग विभाग व मेडिसीन विभाग आता है. वहीं बी ब्लॉक के अंतर्गत हड्डी रोग विभाग, सर्जरी रोग विभाग, ईएनटी व नेत्र रोग विभाग हैं. नये ओपीडी में सभी विभागों के ओपीडी शामिल है. वहीं इमरजेंसी वाले भवन में ही आइसीयू-सीसीयू शामिल हैं. बरसात के दिनों में अधिकांश विभागों में पानी टपकता है. जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती है. हाल ही में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम निरीक्षण करने आई थी, तो देखा कि ओपीडी सहित अन्य विभाग में पानी टपक रहा है. इसे देखते हुए टीम को छाता लेकर निरीक्षण करना पड़ा था. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 23 मई के बाद भवन निर्माण विभाग कार्य शुरू कर देगा.

आज रांची में होगी बैठक

एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने को लेकर शुक्रवार को रांची में एक बैठक बुलाई गई है. इसमें मंत्री सरयू राय से लेकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, स्वास्थ्य सचिव डॉ. नीतिन मदन कुलकर्णी व एमजीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसी अखौरी व अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सहित अन्य को शामिल होने की संभावना है. बैठक में पारा मेडिकल कर्मचारियों की कमी पर भी फैसला होगी. अस्पताल में ड्रेसर, असिस्टेंट डायटीशियन, इलेक्ट्रिकल हेल्पर, कक्ष सेवक, लिफ्ट मैन, लैब अटेंडर, रसोई सेवक की संख्या शून्य है. वहीं डॉक्टर, नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, एंबुलेंस चालक, सफाई सेवक, सुरक्षाकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों की भारी कमी है.

Posted By: Kishor Kumar