ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क पीठ दर्द के चलते इस महीने होने वाले भारत दौरे से बाहर हो गए हैं.


क्लार्क के स्थान पर जॉर्ज बेली टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि विकेटकीपर ब्रैड हैडिन उपकप्तान होंगे.ऑस्ट्रेलिया को भारत में एक ट्वेन्टी-20 और सात वनडे खेलने हैं. क्लार्क की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज़ कैलम फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया गया है.क्लार्क का इस सिरीज़ में खेलना पहले से ही संदिग्ध माना जा रहा था. क्लार्क का करियर चोटों से बुरी तरह प्रभावित रहा है और उनकी टीम उम्मीद कर रही है वह नवंबर में शुरू हो रही घरेलू  एशेज सिरीज़ के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे.टीम के फिजियो एलेक्स कूंटोरिस ने कहा कि इंग्लैंड से स्वदेश वापसी के बाद क्लार्क की चोट पर इलाज का खास असर नहीं हो रहा है.उन्होंने कहा, "क्लार्क लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं.  इंग्लैंड में वनडे सिरीज़ के दौरान उनकी चोट गहरा गई थी और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है."


रिहैबिलिटेशन की जरूरत

फिजियो ने कहा, "क्लार्क भारत में वनडे सिरीज़ खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए उन्हें व्यापक रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी."इस बीच राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉन इनवेरारिटी ने कहा कि क्लार्क भारत दौरे पर जाने के लिए बेताब थे लेकिन दुर्भाग्य से वह चयन के लिए समय पर फिट नहीं हो पाए.

क्लार्क की जगह टीम में शामिल किए गए फर्ग्यूसन ने  ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 वनडे में 41.43 के औसत से 663 रन बनाए हैं.भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार हैःट्वेन्टी-20 टीमः जॉर्ज बेली (कप्तान), नाथन कोल्टर नाइल, जेवियर डोहर्ती, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल जॉनसन, निक मैडिनसन, ग्लैन मैक्सवेल, क्लाएंट मैके, एडम वोग्स और शेन वाटसन.वनडे टीमः जॉर्ज बैली (कप्तान), नाथन कोल्टर नाइल, जेवियर डोहर्ती, जेम्स फॉकनर, कैलम फर्ग्यूसन, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, मोइसेस हेनरिक्स, फिल ह्यूजेज, मिचेल जॉनसन, ग्लैन मैक्सवेल, क्लाएंट मैके, एडम वोग्स और शेन वाटसन.

Posted By: Subhesh Sharma