- सिटी की मेहमानवाजी की कायल हो गई जापान से आई कोच मिकी तनाका

LUCKNOW: तीन दिन का समय कब बीत गया पता ही नहीं चला। सिर्फ खिलाडि़यों ने ही नहीं यहां के लोगों ने भी मुझे पलकों पर बिठाया। यहां की मेहमानवाजी मुझे हमेशा याद रहेगी। यहां के बीते दिनों को मैं फेसबुक पर भी अपडेट करुंगी। यह कहना था जापान से आई कोच मिकी तनाका का। तीन दिन के कार्यक्रम लिए लखनऊ आई मिकी थर्सडे को अपने वतन के लिए रवाना हो गई।

प्लेयर्स ने दिए गिफ्ट्स

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मल्टीपरपज हाल में में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतिम दिन उन्होंने कहा कि मैं दस कंट्री का सफर कर चुकी हूं। लेकिन यहां जैसा माहौल कही नहीं मिला। यहां के खिलाडि़यों ने मुझे ढेर सारे गिफ्ट भी दिए हैं। बस यहां पर मुझे एक ही परेशानी रही वह भी मौसम की। गर्मी के चलते खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। यहां तक प्रैक्टिस शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक प्रोग्राम में मिकी को स्टेट मिनिस्टर स्पो‌र्ट्स फरीद महफूज किदवई ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कैम्प में शािमल सभी खिलाडि़यों को सर्टिफिकेट भी दिए। इस मौके पर खेल विभाग के सचिव भुवनेश कुमार, ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ आरपी सिंह, यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया और यूपी जूडो एसोसिएशन के सचिव मुनव्वर अंजार मौजूद थे।

Posted By: Inextlive