-काम खत्म होने के बाद भी 195 माइक्रो ऑब्जर्वर गल्ला मंडी में बुलाने से थे नाराज, अव्यवस्थाओं को लेकर जाहिर किया गुस्सा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : वोटिंग प्रॉसेस पूरा करने के बाद सुबह फिर गल्ला मंडी बुलाए जाने से नाराज माइक्रो ऑब्जर्वर ने हंगामा कर दिया. कानपुर लोकसभा क्षेत्र में तैनात सभी 195 माइक्रो ऑब्जर्वर को सुबह 9.30 बजे ही बुला लिया गया था. लेकिन 2 बजे तक उन्हें बैठाया रखा गया और भीषण गर्मी में उन्हें पानी, चाय और नाश्ता तक नहीं दिया गया. इससे माइक्रो ऑब्जर्वर ने व्यवस्थाओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए हंगामा कर दिया. गुस्सा बढ़ता देख अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और उन्हें समझाने की कोशिश की, जिसके बाद वह सभी श्ांत हुए.

2.30 बजे शुरू हुइर् स्क्रूटनी

दोपहर 2 बजे तक ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में सील किया गया. इसके बाद कानपुर लोकसभा ऑ‌र्ब्जवर संतोष कुमार ने एक-एक माइक्रो ऑ‌र्ब्जवर को बुलाकर स्क्रूटनी शुरू किया. 195 माइक्रो ऑब्जर्वर को कानपुर के 328 पोलिंग सेंटर में निगाह रखने के लिए तैनात किया गया था. स्क्रूटनी होने के बाद एक-एक कर माइक्रो ऑ‌र्ब्जवर को रवाना किया गया.

---------------

माइक्रो ऑब्जर्वर को 1,000 रुपए

इलेक्शन ड्यूटी के लिए सभी 195 माइक्रो ऑब्जर्वर को 1,000 रुपए के हिसाब से 1.95 लाख रुपए की पेमेंट कर दी गई है. उनको एडीएम फाइनेंस पेमेंट करेंगे. इसके अलावा 35 जोनल और 190 सेक्टर मजिस्ट्रेट को 1500 रुपए के हिसाब से 3,37,500 रुपए की पेमेंट कोषागार से की जाएगी. इसके अलावा रिजर्व में रखी गई पोलिंग पार्टियों को भी 2,000 रुपए प्रति पोलिंग पार्टी के हिसाब से 14.06 लाख रुपए की पेमेंट कर दी गई. रिजर्व पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी को 700 रुपए, पीओ-1 और 2 को 500-500 और पीओ-3 को 300 रुपए के हिसाब से पेमेंट की गई.

Posted By: Manoj Khare