Indian market में smartphones की रेस में आगे बढ़ने और अपनी पकड़ बनाने के लिए सारी केंपनीज reasonable rates के साथ साथ technical specifications से लोडेड smartphones को आए दिन लांच कर रही हैं. इसी रेस में Samsung Galaxy Grand को कड़ी टक्कर देते हुए Micromax ने Micromax A116 Canvas HD उतार दिया है.


टेकनिकल स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो दोनों स्मार्टफोन्स में ज्यादा डिफरेंस नहीं है पर प्राइस में काफी ज्यादा डिफरेंस है. हम लेकर आए है दोनों स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन. आप अपनी च्वाइस और अपनी पॉकेट के हिसाब से अपना स्मार्टफोन चुन सकते हैं. Display Micromax A116 Canvas HD: 5-inch IPS touchscreen with resolution of 1280x720p and 294ppi pixel density. 5 इंच आई पी एस टचस्क्रीन के साथ 1280X720p और 294ppi की पिक्सल डेंसिटी का डिस्प्ले.Samsung Galaxy Grand: 5 इंच टी एफ टी टचस्क्रीन के साथ 800X480p और 187 ppi की पिक्सल डेंसिटी का डिस्प्ले.Operating systemMicromax A116 Canvas HD: ये फोन एंड्रोइड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.Samsung Galaxy Grand: ये फोन भी एंड्रोइड 4.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.Processor & RAM
Micromax A116 Canvas HD:
इस फोन में 1.2 गीगा हर्टज का क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जी बी रैम है.Samsung Galaxy Grand: इस फोन में 1.2 गीगा हर्टज का डुअल कोर प्रोसेसर और 1 जी बी रैम है.MemoryMicromax A116 Canvas HD: इस फोन में 4 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है जिसे माइक्रो एस डी के सपोर्ट से 32 जी बी तक बढ़ाया जा सकता है.


Samsung Galaxy Grand: इस फोन में 8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी है जिसे माइक्रो एस डी सपोर्ट से 64 जी बी तक बढ़ाया जा सकता है.CameraMicromax A116 Canvas HD: इस फोन में डुअल एल ई डी फ्लैश वाला 8 एम पी का रियर कैमरा और 2 एम पी का फ्रंट कैमरा है.Samsung Galaxy Grand:  इस फोन में एल ई डी फ्लैश के साथ 8 एम पी रियर कैमरा है और 2 एम पी फ्रंट कैमरा.ConnectivityMicromax A116 Canvas HD: कनेकटिविटी की बात करें तो इसमें 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ4.0 के साथ-साथ माइक्रो यू एस बी 2.0 की फैसेलिटी है.Samsung Galaxy Grand: 2G, 3G, Wi-Fi, Bluetooth 4.0, microUSB 2.0 इस फोन में भी 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ4.0 के साथ-साथ माइक्रो यू एस बी 2.0 की फैसेलिटी है.Battery backupMicromax A116 Canvas HD: इस फोन की बैटरी 2,000 mAh की है और आप लगातार 5 घंटे इस फोन पर बात कर सकते हैं. Samsung Galaxy Grand: इस फोन की बैटरी 2,100 mAh की है और आप लगातार 10 घंटे इस फोन पर बात कर सकते हैं. Miscellaneous

Micromax A116 Canvas HD
: इस फोन की मिसलेनियस सर्विस जिनका आप फायदा उठा सकेंगे वो हैं हुकअप, एम! जोन+, एम! स्टोर, एम! लाइव.  Samsung Galaxy Grand: फोन की मिसलेनियस सर्विस जिनका आप फायदा उठा सकेंगे वो हैं मल्टी विंडो, एस वॉइस, पॉप-अप वीडियो, डायरेक्ट कॉल, स्मार्ट अलर्ट, ऑल शेयर प्ले, सैमसंग हब्स PriceMicromax A116 Canvas HD Rs 13,990 में इंडियन मार्केट में अवेलेबल है. Samsung Galaxy Grand को खरीदने के लिए आपको खर्च करने होंगे Rs 21,500.

Posted By: Surabhi Yadav