Micromax Informatics Limited ने एक और बजटफोन A50 Ninja लांच किया है. इस स्मार्टफोन एक खास फीचर Aisha के साथ मार्केट में उतारा गया है जो कि ज़्यादा खास करके स्मार्टफोन के मार्केट में सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक और फोन Apple के Siri से काफी मिलता जुलता है.

ये फोन अपने प्राइस और अपने खास फीचर की वजह से तो और खास हो गया है। 7.9 cms  की मल्टीटच कैपेसिटिव स्क्रीन वाला ये डुअल सिम फोन है 2.0 MP कैमरा के साथ मार्केट में मिलेगा और एंड्रोइड वर्ज़न 2.3.6 (जिंजरब्रेड) पर 650 MHz पर ऑपरेट करेगा।

Aisha is Micromax answer to Apple's Siri
Micromax A50 Ninja आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस स्पीच हैंडसेट असिस्टैंट (AISHA) के साथ आप Rs 4,999  मार्केट में मिलेगा। AISHA ही इस फोन का वो खास फीचर है जो इस फोन को और खास बनाता है। AISHA  वॉइस रिकगनिशन टूल है जिसकी मदद से यूज़र नेट सर्फिंग करके स्टॉक मार्केट की डिटेल्स, फोन का स्टेटस, मूवी रिव्यू, न्यूज़, हॉरोस्कोप चेक करने के साथ साथ कॉल भी कर सकता है।

Key specifications of A50 Ninja
*7.9 cm capacitive touch screen
*Android 2.3.6 Gingerbread
*Artificial Intelligence Speech Handset Assistant, AISHA
*Dual SIM, 3G
*Wi-Fi, GPRS connectivity, Bluetooth
*2.0 MP rear camera
*Gravity Sensor
*Memory storage expandable Up to 32GB by SD card

Posted By: Inextlive