Micromax ने रीसेंट्ली ब्लिंग स्मार्टफोन्स की प्रोडक्ट लाइन के अंडर एक नया फोन ब्लिंग 3 A386 को रिलीज किया. ये फोन ऑनलाइन रीटेलर्स से Rs. 9599 में खरीदा जा सकता है.


इस फोन में 4 इंच का कैपेसिटिव टच डिस्प्ले है और 65.5x128.5x11.4mm के डाइमेंशंस. डुअल सिम(जीएसएम+जीएसएम) का ये फोन एंड्रोइड 4.1 जेली बीन पर काम करता है और इसमें 1 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर है. फोटोज क्लिक करने के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है. अभी इसकी इंटर्नल मेमोरी के बारे में कुछ नहीं बताया गया है पर इस फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी, जीपीआरएस, एज और जीपीएस है. ये फोन माइक्रोमैक्स के खुद के एप्स और खुद के कंटेट स्टोर एम!,एम! लाइव जोन के साथ आ रहा है. ये फोन एफएम भी सपोर्ट करता है.
ब्लिंग की बाकि डिवाइसेस की तरह इस फोन में भी स्वारोस्की जरकोनिया है और इसकी डिजाइन भी बाकि ब्लिंग डिवाइसेस की तरह ही है. ब्लिंग डिवाइसेस की रेंज में ये चौथा फोन है.

Posted By: Surabhi Yadav