जैसे कि इंडियन मोबाइल मेकर कंपनी Micromax पहले ही अनाउंस कर चुकी है कि वो इस साल 30 स्मार्टफोन्स लांच करेगी और वो ऐसा कर भी रही है. अभी कुछ महीनों पहले माइक्रोमैक्स ने A116 Canvas HD लांच किया था जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि लांच होते ही वो आउट ऑफ स्टाक हो गया. अभी इस फोन का क्रेज कम भी नहीं हुआ था कि माइक्रोमैक्स ने 3D स्क्रीन वाला Canvas 3D A115 नया स्मा्र्टफोन मार्केट में लांच कर दिया है. इस फोन को खरीदने के लिए आपको खर्च करने होंगे सिर्फ Rs 9999.

तो चलिए देखते हैं क्या है इस फोन में खास जो अट्रैक्ट करेगा उन सभी गैजेट लवर्स को जो हर दिन किसी नई टेक्नोलॉजी को ढ़ूंढ़ कर अपने बैंक में एड करने के लिए एक्साइटिड रहते हैं.

Micromax's first 3D smartphone

ये माइक्रोमैक्स का पहला 3 डी स्मार्टफोन है और सबसे मजे की बात तो ये है कि कंटेंट को देखने के लिए 3D ग्लास की भी जरूरत नहीं पड़ती. है ना कमाल की बात तो अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे दिखता है 3 डी कंटेंट. कंपनी का कहना हा कि जिस टेकनोलॉजी से स्टैंडर्ड इमेजेस को 3 डी फार्मेट में कंवर्ट किया जाता है वो स्मार्टफोन में ही एम्बेडेड है.
Display and memory
Canvas 3D A115 की स्क्रीन 5 इंच की है और ये फोन एंड्रोइड 4.1 जोलीबीन पर रन करता है. डुअल सिम के साथ इस फोन में 1 गीगाहर्टज का डुअल कोर प्रोसेसर है. 1 जी बी रैम और 4 जी बी इंटर्नल स्टोरेज है इस फौन में जिसे 32 जी बी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

Camera & connectivity

डुअल सिम के साथ इस फोन में डु्लल कैमरा भी है. रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा वीजीए है. कनेकटिविटी की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ4.0 के साथ-साथ माइक्रो यू एस बी की फैसेलिटी है.
Battery backup & gaming
Micromax Canvas 3D की बैटरी 2,000 mAh की है और ये आपको 4.5 घंटों का टॉक टाइम देती है. कंपनी ने इस फोन में 3डी स्पेस भी दी है जिसे 3 डी वीडियोज और गेम्स एक्सेस किए जा सकते हैं. इस फोन से मिलेगा अब घर बैठे 3डी एक्सपीरियंस.
Good deal
ये फोन मई की पहली वीक से मार्केट और कंपनी की वेबसाईट पर अवेलेबल होगा. अभी तक इंडियन मार्केट में सिर्फ LG का ही 3डी स्क्रीन का फोन LG Optimus 3D अवेलबल है जिसका प्राइस Rs 26,400 जबकि Canvas 3D A115 का प्राइस Rs 9,999 रखा गया है. तो हैं ना अच्छी डील. पॉकेट पर हल्का पर ये फोन आपके ठसके को मेनटेन रखेगा.
अब देखना ये है कि क्या Micromax Canvas 3D A115 भी लोगों को Micromax A116 Canvas HD की तरह खुश कर पाएगा.


 

Posted By: Surabhi Yadav