माइक्रोमैक्स ने दिल्ली में हुए एक ईवेंट में Rs. 17999 के प्राइस पर लांच किया कैनवास 4. इस फोन को इस वीकेंड से खरीदा जा सकेगा.


कैनवास4 की 5 इंच की स्क्रीन 1280 x 720 'TRU-HD' IPS का पैनल, 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड कोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का कैमरा, डुअल सिम,डुअल स्टैंडबाए फंक्शनैलिटी, एक्सपैंडेबल मेमोरी, फ्लिफ कवर ऑपशन, 2,000mAh बैटरी और एंड्रोइड4.2.1 जेलीबीन हैं इस फोन के खास स्पेसिफिकेशंस. इस फोन के 13 मेगापिक्सल कैमरे के कुछ खास फीचर्स हैं जो बनाते हैं इसे खास वो हैं फाइव एलिमेंट लेंस, इमेज स्टेबलाइजेशन, मल्टिपल फेस डिटेक्शन और वर्टिकल पैनोरमा.


इसके अलावा इस फोन का जो खास फीचर है ब्लो टू अनलॉक जिसमें आप सिर्फ किस कर के फोन को अनलॉक कर सकते हैं. इस फोन में और भी सेंसिबल फीचर्स हैं जिससे आप वीडियोज को होमस्क्रीन पर पिन कर सकते हैं  और वीडियो को पॉज भी कर सकते हैं. ये सब होगा डायरेक्ट टच विज से.  इस फीचर का नाम है 'वीडियो पिनिंग' इस फोन का 'लुक अवे' फीचर वीडियो को पॉज कर देगा जैसे ही आपकी नजरे स्क्रीन से हटेंगी.

किसी की कॉल आने पर फोन कान के पास आते ही कॉल रिसीव हा जाएगी. इसी तरह कांटेक्ट लिस्ट में जाकर जिसे भी कॉल करना है बस उसका नमबर सिलेक्ट करके फोन को कान के पास लाएं ऐर फोन ऑटोमैटिकली डायल हो जाएगा. कैनवास4 में म्यूजिक हब, M! सिक्योरिटी, फोन क्ले,स्पूल, हाइक मेसेजिंग, ओपरा मिनी और M! लाइव प्रीलोडेड हैं.माइक्रोमैक्स M! पावर से यूजर सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकता है, फोन मेमोरी को वाइप कर सकता है. इसके अलावा ऑटोमेटेड डाटा बैकअप भी ले सकता है. ये सब और बहुत कुछ मिलेगा फ्री एक साल के लिए.इस फोन को ऑटोमैटिकली लाउडस्पीकर ऑन करना चाहते हैं तो बस आपको इसे नीचे रखना होगा.

Posted By: Surabhi Yadav