Superfone punk A45 के लांच के ठीक बाद Micromax ने अब अपने superfone A52 को लांच किया है. Micromax का ये दूसरा फोन है जो वॉइस असिस्टेंट AISHA को सपोर्ट करता है.


इस फोन के फीचर्स और उसे कांप्लीमेंट करती हुई इस फोन की Rs. 6000 की रीज़नेबल कॉस्ट की वजह से ये मार्केट में अवेलेबल काफी स्मार्टफोन्स को अच्छा कांप्टीशन देगा.  सोर्सेज़ के अकार्डिंग इनीशियली माइक्रोमैक्स सुपरफोन ए52 दिल्ली के रिटेल मार्केट में अवेलेबल होगा और आने वाले कुछ दिनों में यह इंडिया में रिटेल शॉप्स पर भी अवेलेबल हो जाएगा.  Micromax supefone A52 2.3 एंड्रॉयड पर बेस्ड है और 1 गीगा हर्ट्ज़ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 3.2 इंच का टीएफटी स्क्रीन डिसप्ले है और यह येलो, व्हाइट और ब्लैक कलर्स में अवेलेबल है.सुपरफोन ए52 की बैक साइड में 2 मेगापिक्सल कैमरा है और यह 1280 mAh की बैटरी से ऑपरेट होता है. इसके अलावा फोन में 256 एमबी रैम, 32 जीबी की एक्सटेंडेबल मेमोरी, 3जी और वाईफाई कनेक्टिविटी भी इन्क्लूडेड हैं.

Posted By: Surabhi Yadav