दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले कुछ समय से गूगल के साथ चल रहे एक पेचीदा पेटेंट विवाद में जीत हासिल कर ली है.


माइक्रोसॉफ्ट के पास एक्सबॉक्स कंसोल और विंडोज सॉफ्टवेयर में गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला की तकनीक इस्तेमाल करने का लाइसेंस है.लेकिन इस लाइसेंस के लिए मोटोरोला ने भारी रकम की मांग की थी, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था.माइक्रोसॉफ्ट ने मोटोरोला पर पेटेंट उत्पादों के लाइसेंस सस्ते में देने के समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.इस मामले में अमरीका के एक जज ने माइक्रोसॉफ्ट के दावे को सही ठहराते हुए सॉफ्टवेयर कंपनी को क्षतिपूर्ति के रूप में 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 90 करोड़ रुपये) भुगतान करने के आदेश दिए.सस्ते उत्पाद की राह आसानइस फैसले के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान जारी कर कहा, ''यह उन सभी लोगों की एक अहम जीत है जो सस्ते और ठीक ढंग से काम करने वाले उत्पाद चाहते हैं.''


मोटोरोला कंपनी के विलियम मॉस ने कहा, ''हम इस फैसले से निराश हैं, लेकिन इस मामले में सामने आए नए कानूनी मसलों पर अपील करने को लेकर विचार कर रहे हैं.''वैश्विक लड़ाईएक अन्य मुकदमे में गूगल ने माइक्रोसॉफ्ट पर पेटेंट के एवज में अरबों डॉलर की राशि का भुगतान नहीं करने का दावा किया था जिसे इस साल के शुरू में अदालत ने खारिज़ कर दिया था.

अमरीकी जिला जज जेम्स रॉबर्ट ने कहा कि भुगतान की उचित दर 18 लाख डॉलर है, जो माइक्रोसॉफ्ट के अनुमान से मामूली ज्यादा है, लेकिन मोटोरोला की प्रतिवर्ष चार अरब डॉलर की मांग से काफी कम है.यह ताजा मामला दोनों कंपनियों के बीच जारी विवाद का ही एक हिस्सा है.माइक्रोसॉफ्ट, गूगल के फ्री एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले सभी हैंडसेट निर्माताओं से लाइसेंस फीस की मांग कर रही है, जिस कारण गूगल माइक्रोसॉफ्ट से बदला लेना चाहता है.इस विवाद ने वैश्विक पेटेंट युद्ध का रूप ले लिया है, जिसमें एपल, सैमसंग और नोकिया जैसी कंपनियां भी कूद पड़ी हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh