सरकारी स्कूलों में चल रही मिडडे मिल योजना फिर लापरवाही के आरोपों से घिर गई जब इंदौर के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को परोसी गई दाल में आज कथित तौर पर ‘बिच्छू जैसा जीव’ मिला. मामले की जांच की जा रही है.


ऑफिसर्स ने बताया कि चिमनबाग क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 43 में बच्चों को परोसी गई दाल में जब कड़छी घुमाई गई तो इस खाद्य पदार्थ से कथित तौर पर ‘बिच्छू जैसा जीव’ निकला. इसके बाद स्कूल मेंहो..हल्ला मच गया और फौरन दाल का वितरण रोक दिया गया.बहरहाल, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश शर्मा ने बताया, ‘‘दाल में मिला कीड़ा इतना गल चुका है कि पहली नजर में दावे से कहना मुश्किल है कि वह बिच्छू ही है या कुछ और. मैंने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है.’’ 


उन्होंने बताया कि स्कूल में आज करीब 60 बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया.  शर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बंद डिब्बों में खाद्य पदार्थ आते हैं और स्कूल में उन्हें इन डिब्बों से बाहर निकालकर परोसा भर जाता है.  नगर निगम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन पहुंचाने का जिम्मा एक गैर सरकारी संगठन के पास है. 

इस बीच, प्राथमिक स्कूल में परोसे गए भोजन से बिच्छू जैसा जीव निकलने की घटना से शहर के महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मामले में पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।’’ गुजरे बरसों के दौरान शहर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन में कॉकरोच और छिपकली जैसे जीव निकल चुके हैं.

Posted By: Kushal Mishra