अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि पाकिस्तान को धार्मिक आजादी पर अभी और अधिक काम करना होगा। बता दें कि आसिया बीबी की रिहाई के बाद पोंपियो ने पाकिस्तान पर इस तरह का बयान जारी किया है।


वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने शुक्रवार को ईश निंदा कानूनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पाकिस्तान से और अधिक काम करने का आग्रह किया है। बता दें कि आसिया बीबी की रिहाई के बाद पोंपियो ने इस तरह का बयान जारी किया है, जिन्हें पाकिस्तान में ईशनिंदा कानूनों के उल्लंघन के मामले में मौत की सजा देने के बाद भी रिहा कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर एक सालाना रिपोर्ट जारी करते हुए पोंपियो ने अनुमान लगाया कि 40 से अधिक लोग पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए उम्रकैद या फांसी की सजा का सामना कर रहे हैं। पोंपियो ने कहा, 'हम पाकिस्तान से बार बार उन लोगों की रिहाई की बात करते रहेंगे, जो ईशनिंदा के लिए जेल में भेजे गए हैं। इसके साथ हम सरकार से यह भी अनुरोध करेंगे कि धार्मिक आजादी से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए वह एक दूत नियुक्त करे।'अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय पीएम की तारीफों के बांधे पुल, कहा मोदी है तो मुमकिन हैपीट पीटकर हत्या कर दी जाती है
बता दें कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानूनों के तहत इस्लाम का अपमान करने वाले किसी भी आरोपी को मौत की सजा दी जा सकती है। यह  मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में एक ऐसा ज्वलंत मुद्दा है, जिसमें इस्लाम का अपमान करने के आरोप में किसी की पीट-पीटकर हत्या तक कर दी जाती है। ईसाई महिला आसिया बीबी को पाकिस्तान में  2010 में ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मई में उन्हें इस मामले में रिहा कर दिया और वापस कनाडा भेज दिया।

Posted By: Mukul Kumar