अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो उत्तर कोरिया जाने वाले हैं। वहां वे किम जोंग से मिलकर परमाणु निस्त्रीकरण पर बात करेंगे।

वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि विदेश मंत्री माइक पोंपियो परमाणु को नष्ट करने से संबंधित वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर कोरिया जायेंगे। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नऊर्ट ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पोंपियो, इस रविवार यानी कि 7 अक्टूबर को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मिलकर बातचीत करेंगे। हीदर ने कहा कि पोंपियो अपने दौरे के बारे में बताने के लिए 6-8 अक्टूबर को जापान, दक्षिण कोरिया और चीन की भी यात्रा करेंगे।

दूसरी बार ट्रंप और किम की होगी मुलाकात

बता दें कि एक साल के भीतर माइक पोंपियो का उत्तर कोरिया का यह चौथा दौरा होगा। हीदर ने कहा, 'पोंपियो और किम मिलकर परमाणु और सुरक्षा समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे।' गौरतलब है कि हाल ही में न्यूयॉर्क में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ बैठक से पहले ट्रंप ने अपने भाषण में कहा था कि वे और किम बहुत जल्द ही दूसरी बार एकदूसरे से मिलेंगे। इसके बाद बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पोंपियो और उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष री योंग के बीच हुई एक बैठक के बाद, अमेरिकी विदेश विभाग ने ऐलान किया कि पोंपियो दूसरी बार ट्रंप-किम के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन पर चर्चा के लिए उत्तर कोरिया की यात्रा करेंगे।
परमाणु खत्म होने तक प्रतिबंध जारी
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में ट्रंप ने किम का उनके साहस और उनके द्वारा उठाए गए कदमों के लिए धन्यवाद किया। हालांकि इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि किम जोंग द्वारा अभी अधिक काम किया जाना बाकी है और उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक देश में परमाणु खत्म नहीं होता।'

यूएन रिपोर्ट में हुआ खुलासा प्रतिबंध के बाद भी उत्तर कोरिया में जारी है परमाणु कार्यक्रम

ट्रंप के पहले कार्यकाल में ही परमाणु हथियार नष्ट करना चाहते हैं उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग

Posted By: Mukul Kumar