जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान एक आतंकी मार गिराया गया है।


श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़गाम जिले के बुगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इस आधार पर सुरक्षाबलों ने मध्य कश्मीर में बड़गाम जिले के बुगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लियाइस दाैरान जब सेना तलाशी कर रही थी, तब अातंकियों ने उन पर गोलीबारी की। इस दाैरान सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मार गिराया गया। आतंकी का शव समेत उसके पास माैजूद हथियार और गोला-बारूद को कब्जे में ले लिया गया। वहीं आतंकी किस संगठन से जुड़ा है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।


अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम DSP रैंक के अफसर रखेंगे नजर

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 4 आतंकी, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोकी गईंपहले भी आतंकियों संग हुई मुठभेड़

बता दें कि इसके पहले बड़गाम जिले में शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  26 जून को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों ने आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दाैरान अंसार गजवतुल हिंद (एजीएच) का कमांडर शबीर अहमद मारा गया था।शबीर पर कई मामले दर्ज थे।

Posted By: Shweta Mishra