अपनी बॉयोग्राफी लिख चुके और उसे सेल्युलाइड पर भी उतारने के लिए दे चुके फ्लाइंग सिख के नाम से फेमस मिल्खा सिंह को उन्हीं की लाइफ स्टोरी अब बेहद इमोशनल कर रही है.

फर्स्ट टाइम इंडिया के नाम को र्स्पोटस की फील्ड में आइडेंटिटी दिलाने वाले इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह बेहद इमोशनल पर्सन है. उनकी लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' रिलीज हो गयी है और उनकी ऑटोबायोग्राफी भी जल्दी् ही मार्किट में आने वाली है. अपनी कहानी मिल्खा सिंह ने लंदन में स्क्रीन पर देखी और उसके सेकेंड हाफ में इतने इमोशनल हो गए कि रो पड़े और फिल्म में उन्हीं का करेक्टर प्ले कर रहे फरहान अख्तर को उन्हें आंसू पोछने के लिए अपना रुमाल ऑफर करना पड़ा.

पर्सनल लाइफ में मिल्खा सिंह ने लास्ट मूवी 1960 में देखी थी. 'भाग मिल्खा भाग' के लिए भी उनके सन फेमस गोल्फ प्लेयर जीव मिल्खा सिंह ने डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा से सारा कंवर्सेशन किया था. मिल्खा सिंह की बायोग्राफी को लिखने में भी उनकी डाटर सोनिया सानवाका ने उनकी हेल्प की है. अपनी लाइफ के इर्पोटेंट इंसीडेंट का जिक्र करते हुए मिल्खा सिंह ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि 1964 रोम ओलंपिक मैडल ना जीत पाने का उन्हें सबसे ज्यादा रिग्रेट है. उस दिन उनके लक ने उनका साथ नहीं दिया वरना हिस्ट्री कुछ और होती. जल्दी ही मार्केट में आने वाली मिल्खा सिंह की बायोग्राफी का नाम है 'दी रेस ऑफ माई लाइफ'.

Posted By: Kushal Mishra