दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में #RaajniTEA पर मिलेनियल्स की राय जानी जा रही है।

कानपुर। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के हितों का ध्यान रखते हुए 'MillennialsSpeak' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की गई है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में लगातार मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों पर चर्चाएं की जा रही हैं। #RaajniTEA यानी चाय पर चर्चा के अंतर्गत शुरू हुए इस कैंपेन के छठे दिन पटना, कानपुर और गोरखपुर में चुनावी मुद्दों पर मिलेनियल्स की राय जानी गई। बता दें कि मिलेनियल्स वो हैं, जिनकी उम्र 18-38 साल के बीच है। मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के दौरान छठे दिन लोगों ने डिस्कशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिंदगी को प्रभावित करने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले चुनाव में वोट देने से पहले वह किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंगे। आइये, जानें उनकी राय।
आरक्षण के साथ एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने पर बात
पटना के कंकड़बाग में स्थित मिथलेश मार्केट में आयोजित इस कार्यक्रम चाय के साथ कड़क मुद्दों पर खूब बात हुई। मुद्दों में आरक्षण, एजुकेशन सिस्टम और रोजगार की बात सबसे खास रही। इसके अलावा मिलेनियल्स ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी पार्टी अपने वादों को पूरा करने में सक्षम होगी, वह उसी को अपना वोट देंगे।

 

एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान देने की जरुरत
गोरखपुर के एक कोचिंग सेंटर में जब रेडियो सिटी के आरजे ने जब मुद्दों के बारे में मिलेनियल्स से बात की तो उनका पहला मुद्दा ट्रैफिक का रहा। उनका कहना था कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए। इसके बाद कुछ लोगों ने एजुकेशन सिस्टम ठीक करने की भी कही। कुल मिलाकर, मिलेनियल्स के बीच उबलते हुए तमाम मुद्दे रहे, जिसे नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

 


कानपुर में महिला सुरक्षा पर बात
कानपुर में मिलेनियल्स ने महिला सुरक्षा के मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर खास तौर पर ध्यान देना चाहिए। यहां मिलेनियल्स का कहना है कि जो भी पार्टी विकास पर ध्यान देगी, वह उसी को अपना वोट देंगे।

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar