दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के 12 शहरों में #RaajniTEA पर मिलेनियल्स की राय जानी जा रही है।

कानपुर। आचार संहिता लागू होने के बाद से लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। जहां राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुट गए गई हैं। वहीं वोटर्स ने भी अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए कमर कस ली है। इस बार लोकसभा चुनाव में मिलेनियल्स की संख्या अधिक है। यंग वोटर्स के मुद्दे लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी राजनी-टी के जरिए युवाओं के बीच पहुंचे तो रोजगार, देश का विकास और एजुकेशन का मुद्दा छाया रहा। चर्चा का सिलसिला मंगलवार को देश के विभिन्न शहरों में पहुंचा तो मेलेनियल्स ने रोजगार, विकास परक और सेल्फ इंप्लॉइमेंट को पहली प्राथमिकता में रखते हुए सरकार चुनने की बात कही।

एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त करने की जरुरत

पटना में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मंगलवार को जेडी वीमेंस कॉलेज में पहुंची। यहां छात्राओं ने एजुकेशन सिस्टम के मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि एजुकेशन सिस्टम खोखला हो गया है, परीक्षाओं में चीटिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, सरकार को इसपर ध्यान की जरुरत है।

 


रोजगार की समस्या पर हुई चर्चा
मंगलवार को प्रयागराज में बैंक रोड स्थित गांधी अकादमिक संस्थान में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मिलेनियल्स स्पीक आयोजित की गई। यहां युवाओं ने खुलकर अपने मुद्दे सामने रखे। लोगों ने कहा कि रोजगार को लेकर ढेर सारी समस्याएं हैं, एग्जाम से पहले पेपर लीक हो जाता है, कभी एग्जाम के बाद पेपर को कैंसिल कर दिया जाता है, इससे जुड़ी कई समस्याएं हैं, जिसपर सरकार को काम करना चाहिए।

 


पुलिस नहीं कर रही अपना काम
मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मिलेनियल्स स्पीक मंगलवार को देहरादून के न्यू पटेलनगर में आयोजित की गई। यहां लोगों ने पुलिस और प्रशासन के मुद्दे उजागर किये। युवाओं ने कहा कि शहर में पुलिस अपना काम ठीक से नहीं करती है, महिला के साथ अपराध के घटने बढ़ते जा रहे हैं, सरकार को इसपर सख्त होना चाहिए।

 


महिला सुरक्षा पर की बात
लखनऊ में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मिलेनियल्स स्पीक में सोमवार की चर्चा केजीएमयू के न्यू डेंटल बिल्डिंग में हुई। यहां मेडिकल फील्ड से जुड़ीं छात्राओं ने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में ध्यान देने की जरुरत है। इसके अलावा यहां कुछ छात्राओं ने महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी बात की।

 

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar