bareilly@inext.co.in

BAREILLY: आज का युवा आतंकवाद के पूरी तरह से खिलाफ है. उसे पता है कि किसके साम्राज्य में आतंकवाद पनपता है और कौन उसे समाप्त करना चाहता है. युवाओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में वह अपना वोट बर्बाद नहीं होने देंगे. वह उसकी सरकार बनाएंगे जो देश से आतंकवाद मिटाने के लिए काम करे. यूथ का कहना है कि जिस सरकार में युवा बेरोजगार घूमते रहे, वो आखिर किस काम की. फ‌र्स्ट टाइम वोट करने वाले युवाओं का भी माइंड सेट है कि उन्हे किसे वोट देना है. ट्यूजडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी के मिनेलियंस स्पीक में करियर लांचर कोचिंग के स्टूडेंट्स ने खुलकर बात की और अपने व्यू सबके सामने रखे.

बेरोजगारी नहीं हो रही कम
डिबेट में ऋषभ ने कहा कि सरकार वादे तो बहुत करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती है. सरकार विदेशी कंपनियों को इनवाइट करने की बात करती है, लेकिन किसकी सरकार में विदेश की कंपनियां हमारे यहां आकर प्लांट लगाया है. सत्यम ने कहा कि हमारे देश में पढ़ाई कुछ इस तरह की है कि युवा कितना भी पढ़ लें, उसके टेलेंट की कदर ही नहीं है. इसलिए ही युवा विदेश की तरफ अपना रूख करता है.

स्कूलों का सिलेबस हो चेंज
डिबेट में साक्षी कन्नौजिया ने कहा हमारे देश में एजुकेशन सिस्टम की हालत इतनी खराब है कि वर्षो-वर्षो तक किसी का भी सिलेबस चेंज नहीं होता है. इससे यूथं को जॉब के चांस बहुत कम हो जाते हैं. यूथ को रोजगारपरक शिक्षा मिलनी चाहिए. तभी अन्य ग‌र्ल्स ने भी कहा कि सरकार को एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान देना चाहिए.

आतंकवाद को हो खात्मा
उत्कर्ष और मनु ने कहा कि उन्हें यह अच्छे से पता है कि कौन सी सरकार आतंकवाद का सफाया कर सकती है. अनुभव ने कहा कि कश्मीर से सरकार को धारा 370 को समाप्त कर देना चाहिए. जिससे कि वहां के लोगों में और यहां के लोगों में किसी भी तरह का कोई भेदभाव न रहे.

कड़क मुद्दा
-आने वाली सरकार ऐसी होनी चाहिए. जो सबसे पहले तो हमारे देश से इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों तरह के आतंकवाद को खत्म कर सके. सरकार को सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए कि देश में आतंकवाद कहां पनप रहा है और उसका खात्मा करना चाहिए.

मेरी बात
- सरकार ने ये जो अभी 10 परसेंट आरक्षण दिया है. वो तो कहीं न कहीं थोड़ा बहुत ठीक है. सरकार को ओवरऑल आरक्षण को खत्म करना चाहिए. आरक्षण जातिगत नहीं अर्थिक स्तर पर मिलना चाहिए.

 

 

रश्मि

----------------

एजुकेशन का स्तर सुधारने के लिए सरकार को सबसे ज्यादा जरूरी है कि वो स्टूडेंट्स के सिलेबस में चेंज करे, जिससे बच्चों को हर बार कुछ नया पढ़ने का मौका मिले और उनकी नॉलेज बढ़ सके.

साक्षी कन्नौजिया

 

-सरकार को जॉब में किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं देना चाहिए. आरक्षण की वजह से वो लोग रह जाते हैं, जो दिन-रात मेहनत करते है. उसके बावजूद भी उन्हें कुछ हाथ नहीं लगता है.

दीप्ति केशवानी

 

किसी भी कीमत पर सरकार को हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम को आज की जनरेशन को ध्यान में रखते हुए सेट करना चाहिए. जिससे युवाओं को वो सब सीखने को मिले, जिसमें उसका इंटरेस्ट है.

स्वापनिल

 

हमें वो सब पढ़ाया जाता है जिसका कोई यूज नहीं होता. जब हम कहीं भी जॉब के लिए जाते है तो इंटरव्यू के लिए वो सब पूछा जाता है जो हमने कभी नहीं पढ़ा. ऐसे में हम जॉब से रिजेक्ट हो जाते हैं.

चिन्मय

 

----------

- ऐसा नही है कि गलती सिर्फ सरकार की है. लोगों को भी अपनी रेस्पॉन्सबिलिटी नहीं पता है. जब तक लोगों को अपनी रेस्पॉन्सबिलिटी समझ में नहीं आएगी, तब तक देश का कुछ नहीं हो सकता.

ऋषभ

 

- सरकार को पॉल्यूशन पर कंट्रोल करना चाहिए. हमारे देश के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पॉल्यूशन इतना है कि वो धीरे-धीरे बीमार हो रहे हैं. सरकार को इसके लिए कोई कदम उठाना चाहिए.

सत्यम

 

पॉल्यूशन के मामले में दिल्ली को ही देख लो. दिल्ली में इतना पॉल्यूशन है कि वहां के लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत होने लगती है. इसलिए सरकार को सच में पॉल्यूशन पर कंट्रोल करना चाहिए.

उत्कर्ष

 

- किसी भी व्यक्ति को सरकार पर आरोप लगाने से पहले यह सोचना चाहिए कि क्या उसने वोट किया था. यदि उसने वोट नहीं किया तो उसे सरकार पर आरोप लगाने को कोई दायित्व नही बनता है. इसलिए पहले वोट करें

मनु

 

------------

- सरकार जो भी कानून बनाती है वो कभी भी पूरे लागू नहीं होते है., सरकार निजी स्कूलों के खिलाफ भी कई रूल बनाती है, लेकिन क्या अभी तक कोई भी इम्पलीमेंट हो सका.

सारा

 

----------------

-हर कोई देश से बाहर जाकर अपना टेलेंट दिखाना चाहता है क्योंकि हमारे देश में युवाओं के टेलेंट की कोई कदर नहीं है. इसलिए सभी को बाहर जाना पड़ता है.

आवदा

 

---------------------

-जो व्यक्ति हमारे देश की सेना को बुरा-भला बोले, उसे चुनाव लड़ने की परमीशन नहीं होनी चाहिए. मेरा वोट उसे बिल्कुल नहीं जाएगा, जो हमारे देश की सेना को गलत बोलेगा.

आर्दश

 

----------

-प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वालों को भी सरकार की ओर से सुविधाएं दी जाएं. इंडस्ट्रीज वालों को भी कुछ ऐसे रूल बनाए जाए,ं जो हमारे देश के गरीबों को परेशान न कर सकें.

प्रत्युश

 

सतमोला खाओ कुछ भी पाओ

आज हमारे देश का युवा किसी भी देश के युवा से पीछे नही है. युवा के वोट में वो पावर आज भी है जो किसी भी सरकार को बनाने और बिगाड़ने में बस अपने वोट का इस्तेमाल करके हिला सकती है. इसलिए कोई भी नेता हमारे देश के युवा को हलके में न ले. युवाओं को वोट बेहद कीमती है.

Posted By: Radhika Lala