BAREILLY: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का टी-प्वाइंट डिबेट राजनी-टी मिलेनियल्स स्पीक धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इसी कड़ी में वेडनसडे को सिविल लाइंस एरिया स्थित गांधी उद्यान पार्क में डिबेट रखी गई। पार्क में आने वाले और समाज सेवी संस्था के लोग भी थे। इसमें यूथ ने अपनी बेबाक राय रखी। कालाधन, देश की सिक्योरिटी, आरक्षण और महिला सिक्योरिटी का मुद्दा छाया रहा। यूथ ने सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया। आज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम मिलेनियल्स टॉक के लिए स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में कोच और प्लेयर्स के साथ शाम चार बजे डिबेट करेंगे।

बैसाखी थमाने से अच्छा रोजगार दे

गांधी उद्यान में दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुइ डिबेट में शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार वही अच्छी है, जो यूथ को बैसाखी ने दे। यूथ को मजबूत बनाने की जरूरत है.यूथ को रोजगार मिले या फिर उसे सेल्फ डिपेंड बनाया जाए। जो सरकार आती है, वह हम लोगों से ही रुपए वसूलकर बेरोजगारी भत्ता बांटकर व्हीलचेयर देने का काम कर रही है। सरकार को चाहिए कि बेरोजगारी कम करने के लिए कोई काम करे।
किसानों को भी बनाया बेवकूफ
किसानो को भी ऋण माफी के नाम पर लॉली पॉप देकर बेबकूफ बनाया जाता है। किसानों को उसकी फसल का सही दाम मिलना चाहिए। संजय सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने से पहले यूथ को मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा। इसके लिए कोई भी सरकार काम नहीं करना चाहती है।
सांसद निधि तक खर्च नहीं
सिब्बू राना ने कहा कि जब तक जनप्रतिनिधि चुने नहीं जाते तब तक वह पब्लिक के बीच जाते हैं, लेकिन उसके बाद उन्हें मीटिंग, भोजन और विश्राम से ही छुट्टी नहीं मिलती है। पब्लिक की सुविधाओं के लिए मिलने वाली सांसद निधि सांसद अपने पर खर्च करते हैं। पब्लिक की समस्या जस की तस रह जाती है। इस बार ऐसे सांसद को नहीं चनुना है, जिसे अपनी सांसद निधि खर्च कर पब्लिक की समस्या दूर करने का समय न हो।
स्मार्ट सिटी में चयन फिर भी काम नहीं शुरू
शिवकुमार ने कहा कि हमारे यहां जो प्रतिनिधि चुन जाता है, वह पब्लिक की समस्या को भूल जाता है। विपिन चौहान ने कहा कि हमारा शहर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हो चुका है, लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं हो सका। बस कागजों मे ही कार्रवाई चल रही है। शहर की बात करें तो कुछ एरिया ऐसे हैं, जहां पर बगैर बारिश के जलभराव की समस्या बनी रहती है। इसके साथ ही खुशबू, तुलसी, रितिक और राहुल ने भी अपने विचार रखे।

 

मेरी बात
- करप्शन को खत्म करने के लिए सभी यह तय करें कि वह किसी को रिश्वत नहीं देंगे। इससे करप्शन काफी हद तक कम होगा। हम लोग खुद शॉर्टकट के लिए रिश्वत की पेशकश करते है, तभी रिश्वत को बढ़ावा मिलता है। हम बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन खुद की मानसिकता नहीं बदलते हैं।
शिवेन्द्र सिंह
--------------
कड़क मुद्दा
- सबसे अहम बात यह है कि यूथ को रोजगार मिले। सरकार यूथ को रोजगार न देकर सिर्फ बेरोजगारी भत्ता देती है और वह भी दो माह बाद बंद कर दिया जाता है। इस बात पर यूथ में आक्रोश दिखा। यूथ का कहना कि अगर सरकार रोजगार नहीं दे सकती है तो कुछ ऐसा करे जिससे यूथ सेल्फ हो सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। इसके साथ ही डिबेट में करप्शन, आरक्षण, स्मार्ट सिटी, आतंकवाद और देश की सिक्योरिटी का मुद्दा छाया रहा।

 

-var url = 'https://www.facebook.com/inextlive/videos/382179542561779';var type = 'facebook';var width = '100%';var height = '360';var div_id = 'playid64';playvideo(url,width,height,type,div_id);// -->


-----------
-गरीबों को जो लाभ मिला चाहिए, वह नहीं मिल पाता है। उसका लाभ अमीर जरूर उठा रहे है। सरकार की जो योजनाएं हैं, उन्हें प्रभावी बनाया जाए और सही क्रियान्वयन कराया जाए।
दीपक
---------------------
एजुकेशन सिस्टम तभी बदलेगा जब सरकारी अफसरों और टीचरों के बच्चे भी सरकारी स्कूल्स में पढ़ना शुरू करेंगे। सरकर जब ऐसी व्यवस्था लागू करेगी तो सुधार खुद दिखेगा।
सलौनी
-----------------
महिला सुरक्षा के लिए कितनी योजनाएं और दावे होते हैं लेकिन आज भी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। महिलाओं के लिए पुरुषों को मानसिकता बदलने की जरूरत है।
तुलसी
--------------------------
-देश की सिक्योरिटी के बारे में सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है। सिक्योरिटी से खिलवाड़ करने वाले आतंकवादियों को को जड़ से खत्म करना चाहिए।
शिव कुमार
-------------------
-जन प्रतिनिधि जब तक नहीं चुने जाते हैं तब तक तो वह पब्लिक के बीच में दिखते है,ं लेकिन जब वह जीत जाते हैं तो फिर पब्लिक के बीच कभी नहीं जाते हैं इसीलिए क्षेत्र का विकास नहीं होता है।
विपिन चौहान
------------------------
-आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए। देश में आरक्षण के कारण एजुकेटड पर्सन बैठा रह जाता है जबकि उससे कम योग्य व्यक्ति को मौका मिल जाता है। इसीलिए आरक्षण खत्म करना चाहिए।
शिव कुमार
----------------------
नोट बंदी और जीएसटी एक साथ लागू होने से पब्लिक एक बार परेशान तो हुई लेकिन इसका फ्यूचर में फायदा पब्लिक को दिखने लगा है। इसीलिए लोग अब खुश हैं।
अनुराग
---------------------------
एजुकेशन अपने देश में भी दूसरे देशों की जैसा हो। बच्चा जो पढ़ना चाह रहा है, उसे उसी विषय की शिक्षा लेने की छूट होनी चाहिए। अपने यहां पर सभी विषय की शिक्षा लेना जरूरी है, ये गलत है।
अयुष

 

Posted By: Inextlive