Meerut : शास्त्रीनगर में चोरों ने डॉक्टर के बंद मकान से लाखों रुपये का माल पार कर दिया. शुक्रवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने एक चोर आशियाना कॉलोनी के कल्लू को दीवार फांदते समय दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.


बंद मकान मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे से सौ मीटर दूर सी-1 शास्त्रीनगर में डॉ। शचिंद्र शेखर पत्नी डॉ। सारिका शेखर के साथ रहते हैं। उनके पुत्र-पुत्री एक कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। शचिंद्र शेखर आर्थोपेडिक सर्जन हैं और जीआइसी इंटर कॉलेज के समीप उनका क्लीनिक है। डॉक्टर दंपती कुछ दिन से मकान बंदकर क्लीनिक के साथ बने आवास में रह रहे थे। शुक्रवार को सुबह पांच बजे एक युवक बंद मकान की दीवार फांदकर भागा तो सैर पर निकले लोगों ने उसे देख लिया। शोर मचने पर डॉक्टर के पड़ोसी सुनील भी बाहर आ गए। युवक बचने के लिए नाले में घुस गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को नाले से बमुश्किल निकालकर थाने पहुंचाया। जानकारी मिलने पर डॉक्टर मकान पर पहुंचे। अंदर देखा तो चोरों ने घर का कोना-कोना खंगाल दिया था। पाइप के सहारे घुस आए
डॉक्टर ने बताया कि चोर पाइप के सहारे दीवार फांदकर अंदर आंगन व गैलरी में घुस आए। इसके बाद गैलरी का जाल उखाड़कर कमरे का लॉक तोड़ डाला। इत्मीनान से सभी कमरे, किचन व स्टोर के अलावा आंगन को पूरी तरह खंगाला। डॉक्टर शचिंद्र शेखर ने बताया कि चोर मकान से जेवर, बीस हजार की नकदी, गैस सिलेंडर, पानी की टोटी व घरेलू कीमती सामान ले गए। लाखों के नुकसान का अनुमान है। अस्त-व्यस्त सामान देखकर लगता है कि एक-दो दिन पहले भी चोर मकान में घुसे हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाश आशियाना कालोनी निवासी कल्लू से पूछताछ कर रही है।पूरी तैयारी से थे बदमाश ठोस रेकी व पूरी तैयारी से मकान में घुसे थे चोर। पुलिस को मौके से आरी, पेंचकस व हथौड़ा मिला है। लाल रंग की एक जोड़ी चप्पल भी मकान के आंगन से बरामद हुई है। इसके अलावा चोर सामान से भरा चार बैग भी छोड़ गए हैं। माना जा रहा है कि सुबह होने की वजह से जल्दबाजी में बैग छोड़ गए।

Posted By: Inextlive