-सिविल लाइंस थाने में बच्चों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के नाम दी तहरीर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस एरिया में स्थित एक ब्यूटी पार्लर संचालिका द्वारा धोखाधड़ी कर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने संचालिका जया मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लिया

कैंट क्षेत्र के बेली गांव मोहल्ले में रहने वाले फजलूल हक दूध की डेरी लगाते हैं। उनकी बेटी उम्मे साहिबा ने तीन माह पूर्व सिविल लाइंस एरिया में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में कोर्स प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लिया था। उसका आरोप है कि संस्था की प्रबंधक जया मिश्रा ने उनसे मेकअप आर्ट व ब्यूटी कोर्स को सिखाने के लिए 82 हजार रुपए जमा कराया था। समय बीता और उनके संस्था द्वारा कोई भी कोर्स का प्रशिक्षण नहीं दिया गया। जब उनसे इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने गालीगलौज की। इसी तरह उन्होंने ऋषभ नामक स्टूडेंट से 90 हजार रुपए कोर्स सिखाने के लिए लिया, मगर प्रशिक्षण नहीं दिया। पीडि़ता ने बताया कि उसने फीस के लिए पैसा लोगों से उधार लिया था।

जया मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सच्चाई का पता लगाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिवमंगल सिंह, इंस्पेक्टर, सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive