सिविल लाइंस थाने में भुक्तभोगी ने दर्ज कराया एक महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोचिंग में पार्टनरशीप को लेकर चल रहे विवाद में कोतवाली के हिवेट रोड निवासी नितिन श्रीवास्तव से पिस्टल के बल पर 65 लाख रुपए का चेक लिया गया। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में एक महिला समेत कुल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दूसरे की तरफ से भी पूर्व में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के हिवेट रोड निवासी नितिन श्रीवास्तव ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर सीता अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, नितिन कपूर व विशाल मेहरोत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडित पक्ष का आरोप है कि सीता अग्रवाल ने उन्हें फोन कर घर बुलाया। वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद बृजेश, नितिन व विशाल ने गाली गलौज की। विरोध पर पिस्टल सटा दी और जबरन 65 लाख रुपए का चेक साइन करवा लिया। मामले की जांच कर रहे लोकसेवा आयोग चौकी इंचार्ज रवि शर्मा ने बताया कि नितिन व बृजेश ने घर पर कोचिंग खोली थी। दोनों बिजनेस पार्टनर थे। कुछ समय बाद दोनों में विवाद होने पर दोनों अलग हो गए। दिसम्बर में बृजेश अग्रवाल ने नितिन श्रीवास्तव, मोहित निर्मल व दो युवतियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों पक्षों की तरफ से क्रास मुकदमा दर्ज है और जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive