The mystery callers don’t want Minissha Lamba to attend an Indo-American cultural event in New York

मिनिषा लाम्बा इन दिनों अपने फोन पर अनजान नंबरों का जवाब देने से घबरा रही हैं. पिछली कई दिनों से उन्हें अंजान नंबरों (एक इंटरनेशनल और बाकी इंडियन) से कॉल आ रही हैं. इन नंबरों से उन्हें न्यूयॉर्क में होने वाले एक इंडो-अमेरिकन कल्चरर इवेंट को अटेंड करने के खिलाफ धमकियां मिल रही हैं. मिनिषा बताती हैं, ‘ये शनिवार को शुरू हुआ, जब मुझे दोनों नंबरों से पहली बार कॉल आनी शुरू हुई. पहले तो मैंने फोन का जवाब दिया और दोनों कॉलर्स ने एक ही बात कही कि न्यूयॉर्क इवेंट मत अटेंड करो.


Indian affair


ये सब बताते वक्त मिनिषा काफी घबराई हुई थीं, ‘अगर वहां कोई पॉलिटिकल या कल्चरल इवेंट होता तो समझ में भी आता. लेकिन मुझे इंडियन और एनआरआई पर्सनालिटीज के एक गेटटुगेदर को क्यों नहीं अटेंड करना चाहिए? इसका कोई मतलब ही नहीं समझ आता.’
ये मैटर अब पुलिस तक पहुंच गया है और इंडियन नंबर को हरियाणा के एक बूथ के नंबर के तौर पर ट्रेस किया गया है. सुना है कि हरियाणा पुलिस का रवैया को-ऑपरेटिव नहींरहा.


मिनिषा को अब समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें न्यूयॉर्क जाना चाहिए या नहीं. वह बताती हैैं, ‘मैं आसानी से डरती नहीं और मैं डरी हुई भी नहीं हूं लेकिन मैं जानना चाहती हूं. मुझे न्यूयॉर्क के एक कल्चरल इवेंट में जाने के लिए क्यों धमकी मिल रही है? मुझे इस बात की तह तक जाना है.’

Posted By: Garima Shukla