क्कन्ञ्जहृन्: राज्य में चापाकलों की मरम्मत के लिए नई पॉलिसी बनेगी। बुधवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने अफसरों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी चापाकलों की मरम्मत के लिए नई नीति का मसौदा तैयार करें। बैठक के बाद मंत्री विनोद नारायण झा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए नई नीति बनायी जाएगी। जैसे ही नई नीति तैयार होगी उस पर तेजी से अमल किया जाएगा। उन्होंने पेयजल संबंधी सभी जिलों के फीडबैक के आधार पर कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए सभी जिलों में विभागीय टीम मुस्तैदी से कार्यरत है। अफसरों को यह निर्देश दिया गया है कि राज्य में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी चापाकलों को दुरुस्त रखे व बंद चापाकलों की त्वरित मरम्मत हो। वरीय अभियंता को मौके पर जाना होगा।

Posted By: Inextlive