- दिल्ली से स्पेशल एयर एंबुलेंस से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा पार्थिव शरीर

>DEHRADUN: दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत का अंतिम संस्कार आज पिथौरागढ़ में होगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पर लाया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्र व राज्य के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हाेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करेंगे शिकरत

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि स्व. प्रकाश पंत का अंतिम संस्कार 8 जून को पिथौरागढ़ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू विशेष विमान से पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. डॉ. भसीन ने बताया कि स्व. पंत का पार्थिव शरीर पहले विशेष विमान से अमेरिका से नई दिल्ली पहुंचेगा और वहां से स्पेशल एयर एंबुलेंस से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जाएगा. यहां पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट के निकट एसडीआरएफ भवन में श्रद्धांजलि व दर्शनार्थ रखा जाएगा.

एयरपोर्ट पर भी देंगे श्रद्धांजलि

जहां मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा राष्ट्रीय सहमहामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट व अन्य वरिष्ठ नेता व जन सामान्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पिथौरागढ़ ले जाया जाएगा. मुख्यमंत्री रावत, भाजपा सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी पिथौरागढ़ रवाना होंगे. बताया कि पिथौरागढ़ में पार्थिव शरीर को पहले भाजपा कार्यालय संपूर्णानंद पार्क में जनता व कार्यकर्ताओं के दर्शनार्थ रखा जाएगा. उसके बाद पार्थिव शरीर पंत निवास खटकोट ले जाया जाएगा. वहां कुछ वक्त रुकने के बाद अंतिम यात्रा शुरू होगी और रामेश्वर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम यात्रा में परिवारजनों के साथ केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, सीनियर लीडर्स, जनप्रतिनिधि, जन सामान्य शामिल होंगे.

Posted By: Ravi Pal