Meerut: पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव का मंगलवार को मेरठ दौरा पब्लिक पर भारी पड़ा. अधिक कोहरा होने के कारण मंत्री दिल्ली से सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे. मंत्री का काफिला गुजरने वाले रास्तों पर पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया. इससे नगर में भीषण जाम की स्थिति बन गई. उधर मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान वेस्ट यूपी की सूरत बदलने के लिए कई योजनाएं शुरू करने की बात कही.


धुंध से हारा हैलीकाप्टरमंगलवार को लोक निर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल यादव को हैलीकाप्टर से मेरठ आना था। प्रशासन भी मंत्री के आगमन को लेकर सर्तक था और तैयारियों में जुटा था। लेकिन सुबह से ही मौसम में अधिक धुंध छाई होने के कारण हेलीकाप्टर से आना रद्द हो गया और लोनिवि मंत्री का काफिला दोपहर में सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचा।रोका ट्रैफिक, जाम लगा


मेरठ में मंत्री शिवपाल यादव का आना पहले से प्रस्तावित था। जिसको लेकर पुलिस- प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली थी। मंगलवार को मंत्री के दिल्ली से मेरठ सड़क मार्ग से आने पर पुलिस ने बाइक पास को वन साइड ट्रैफिक  कर खाली कराया। कंकरखेड़ा से माल रोड, कैंट, गांधी बाग, कमिश्नरी, मवाना रोड, किला परीक्षितगढ़ रोड के अलावा साकेत और अन्य सड़कों का ट्रैफिक पुलिस ने रोका। इससे अलावा पटेल मंडप में आयोजित सम्मेलन में शिरकत करने के लिए निकले मंत्री के काफिले ने गढ़ रोड, हापुड़ अड्डे को भी जाम कर दिया। सड़कों और चौराहों पर वाहनों की कतार लगी और लोगों को परेशानी हुई।वेस्ट यूपी की बदलेगी सूरत

मंत्री ने कहा कि वेस्ट यूपी सड़कों की सूरत बदलने की कवायद जारी है। इसके अलावा मुरादनगर से मेरठ होते हुए मंगलौर तक 121 किमी कांवड़ नहर पटरी के चौड़ीकरण के लिए 350 करोड़ खर्च किए जाएंगे। गढ़मुक्तेश्वर और भोला झाल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पर्याप्त बजट जारी होगा चुका है.  नहरों के विकास को भी 12 हजार करोड़ का बजट पास हुआ है।एकता पर दिया जोरलोनिवि मंत्री शिवपाल यादव ने नगर के पटेल मंडप में आयोजित इत्तेहाद-द-मिल्लत कौंसिल के सद्भावना महा सम्मेलन को भी संबोधित किया। यहां मंत्री ने कहा कि मेरठ क्रांति धरा है, यहां लोग सदियों से आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। सम्मेलन में कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने भी अपने विचार रखें।

Posted By: Inextlive