श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: सात घंटे की कुर्की-जब्ती के बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुन टोला में बना आवास भूत बंगला जैसा दिखने लगा है। दो शौचालयों के दरवाजों को छोड़ दें तो पुलिस निर्माण कार्य के लिए रखीं छड़ें और पाइप तक को उठा ले गई। सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने की उम्मीद पर मंजू वर्मा गत तीन माह से फरार चल रही हैं। पुलिस की मानें तो वे आत्मसमर्पण नहीं करती हैं तो उनकी अचल संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट में तलब होने के आदेश के बाद डीजीपी खुद इस मामले को देख रहे हैं। यही कारण है कि एसपी अवकाश कुमार शनिवार को खुद पूर्व मंत्री के आवास पहुंचे और इश्तेहार चिपकाने के मात्र दो घंटे बाद ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू करा दी। सुप्रीम कोर्ट में पूर्व मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका पर 27 नवंबर को सुनवाई होनी है। इसके पूर्व उन्हें गिरफ्तार करने को पुलिस ने कार्ययोजना बनाई है।

Posted By: Inextlive