मुंबई में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। मलबे में करीब 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है।


मुंबई (आईएएनएस)। मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक केसरबाई नाम की चार मंजिला इमारत ढह गई है।  सुबह करीब 11.30 बजे इमारत ढहने से घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई है। अधिकारियों के मुताबिक इमारत के मलबे के नीचे दबे कम से कम 12-15 परिवारों होने की आशंका है। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसर व पुलिस बल माैके पर पहुंचा। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मदद के लिए घटनास्थल पर माैके पर जुट गए। हिमाचल में इमारत ढहने से मालिक की पत्नी व 7 सैनिकों की माैत, सीएम ने दिए जांच के आदेशबचाव कार्यों में थोड़ी कठिनाई आ रही
हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मलबे में कम से कम 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे वाली जगह पर सड़कों पर भीड़, संकरी गली व घनी आबादी की वजह से बचाव कार्यों में थोड़ी कठिनाई आ रही है।

Posted By: Shweta Mishra