विक्रांत मेसी इन दिनों अपने दो वेब शो ब्रोकेन और मिर्जापुर को लेकर चर्चा में हैं। एक इवेंट के दौरान विक्रांत ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत की। विक्रांत ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उन्हें लगातार अच्छे ऑफर मिल रहे हैं और उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि वो प्लेटफार्म क्या है। वह कहते हैं कि मैंने टीवी से शुरुआत की थी और मुझे अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का मौका भी मिला। वेब की दुनिया में नए चैलेंजेस हैं तो नए मौके भी हैं। मैं एक्सप्लोर कर रहा हूं।'


features@inext.co.in  KANPUR: यह पूछे जाने पर कि लंबे वक्त से ये बातें हो रही है कि जो चीजें हम टीवी पर नहीं दिखा सकते, उसके लिए वेब मीडियम है, तो इस पर उनकी क्या राय है। इस पर विक्रांत कहते हैं, 'अगर कहानी की जरूरत है तो इसे रखने में कोई दिक्कत नहीं है। टेलीविजन में आप नहीं कर पाते हैं। फिल्मों में आपको सेंसरशिप मिल जाती है। यह सच है कि जहां पर आपको खुला मैदान मिलता है, वह वेब की दुनिया है। हमने पहले भी यह चीज देखी है कि जब वेबका बूम आया था तो जबरदस्ती की सारी गालियां और बेवजह की चीजें दिखाते थे। उस वक्त लगता था कि भड़ास निकालने के लिए यह सब किया जा रहा था। मैं भी इसका कभी हिस्सा था। हम खुद सोचें कि हमें क्या देखना है
वेब को लेकर होने वाली सेंसरशिप के बारे में विक्रांत कहते हैं, 'सेंसरशिप होनी ही नहीं चाहिए। हम सब समझदार हैं। हम सब कहीं न कहीं इतने योग्य हैं कि हमें यह निर्णय लेने का अधिकार हो कि हमें क्या देखना है और क्या नहीं। मैं यह बात कहना चाहूंगा कि सेंसरशिप कहीं न कहीं आपको बाधित करती हैं। टेलीविजन के जितने शो हैं वो हमारे देश के लिए बनते हैं। हमारे समाज के लिए बनते हैं। लेकिन डिजिटल कंटेंट के साथ तो ऐसा नहीं है। अगर आपको आप सीधे तौर पर इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचना है तो, ऐसे में आपको इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बरकरार रखने होंगे। ये हमारे लिए एक प्लेटफॉर्म की तरह है। जहां हम इंटरनेशनल कंटेंट के साथ कंपीट कर सकते हैं। अपना स्किल दिखा सकते हैं। अगर पाबंदिया लग गयी तो घूम फिर कर वही बात हो जाएगी कि अपने ही देश में लोगों तक सीमित रह जाएंगे।'डिफ्रेंट है वेब शो के कॉन्सेप्ट


अपने शो मिर्जापुर के बारे में विक्रांत कहते हैं कि उस शो से जुडऩे की सबसे बड़ी वजह यह रही कि शो में उन्हें ऐसा कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिला, जो अब तक उन्होंने नहीं किया था। वहीं ब्रोकेन के बारे में उन्होंने कहा कि ये एक लवस्टोरी है। उन्होंने बताया, 'आमतौर पर जो चीज टूट जाती है तो हम उसको उठा कर फेंक देते हैं, फिर चाहे वह चाय का कप हो या कुछ और। लेकिन जापान में जो चीज भी टूटती है, वहां लोग उसे दोबारा जोड़ लेते हैं और उसे रखा जाता है, यादगार के रूप में। इसी कॉन्सेप्ट पर बना है शो।विकी कौशल ने ढूंढ़ ली अपने लिए गर्लफ्रेंड, इस तरह शुरु हुई थी इनकी लव स्टोरीतस्वीरें: डिनर डेट पर साथ नजर आए अर्जुन-मलाइका, कैमरा देख इस वजह से मुंह छुपा कर भागे

Posted By: Vandana Sharma