Patna: आठ बजे से एएन कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू हो गयी. पहले राउंड का रुझान अभी तक नहीं आया है लेकिन इससे पहले एएन कॉलेज के कैंपस को चीरती हुई वोटों के गिनती की हकीकत आनी शुरु हो गयी है. इस दौरान लोगों की निगाह सिर्फ मीसा और रामकृपाल को लेकर हीे है क्योंकि पाटलिपुत्रा सीट के लिए रामकृपाल और मीसा की जीत ऐतिहासिक होने वाली है. टेबल दर टेबल दोनों के जीत के आंकड़े आगे-पीछे चल रहे हैं.


लोगों को हैरत में डालने वाली हैशुरुआती दौर में मीसा भारती छह हजार वोट से आगे चल रही थी, लेकिन कुछ ही समय बाद अचानक से दूसरी टेबल पर मीसा रामकृपाल से काफी पीछे चलने लगी। अभी मुकाबला 24 राउंड में होना है, लेकिन रुझान से पहले चुनावी गिनती जिस कदर से बदल रही है। उसमें पाटलिपुत्रा लोकसभा सीट की गिनती लोगों को हैरत में डालने वाली है। चाचा-भतीजी के आगे दूसरे कैंडिडेट पानी मांग रहे हैं। बिहारी बाबू अपने अंदाज में बढ़ते जा रहे है
पटना साहिब के लिए भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। एक तरफ पाटलिपुत्रा तो दूसरी तरफ पटना साहिब के लिए वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा आगे बढ़ते जा रहे हैं। इनके मुकाबले में सिर्फ राजद व कांग्रेस के कैंडिडेट कुणाल सिंह ही गिनती में कहीं-कहीं दिख जा रहे हैं। फिलहाल रुझान से पहले पटना साहिब सीट से बिहारी बाबू का जलवा चल रहा है। यहां पर 27 राउंड के बाद जीत व हार का फैसला सुनाया जाएगा। जानकारी हो कि काउंटिंग के लिए 504 कर्मी को एक साथ लगाया गया है। पाटलिपुत्रा और पटना साहिब दोनों सीट की वोटिंग की गिनती एक साथ चल रही है, लेकिन रिजल्ट पहले पाटलिपुत्रा का घोषित किया जाना है। अभी काउंटिंग अपने रंग पर नहीं आ पाया है। अब तक के वोट पर एक नजर पटना साहिब कैंडिडेट   - वोट  -  पोस्टल वोट - टोटल वोट शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी - 46460 - 0 - 46460कुणाल सिंह यादव कांग्रेस राजद - 24883 - 0 - 24883डॉ। गोपाल प्रसाद सिन्हा जेडीयू - 12838 - 0 -  12838 पाटलिपुत्रा कैंडिडेट - वोट - पोस्टल वोट - टोटल वोट मीसा भारती राजद - 43240 - 0 - 43240रामकृपाल यादव बीजेपी - 37551 - 0 - 37551रंजन प्रसाद यादव जेडीयू - 8314 - 0 - 8314

Posted By: Inextlive