Bareilly : तमाम बार स्कीम के चेंज करने के बाद आरयू के एग्जाम्स मंडे को बमुश्किल खत्म ही हो पाए थे कि ट्यूजडे को फाइव ईयर एलएलबी कोर्स के एग्जाम्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल सुबह 11 बजे से होने वाले एग्जाम के लिए जब तकरीबन 250 स्टूडेंट्स बीसीबी पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि सेंटर पर तो एग्जाम्स की कोई तैयारी ही नहीं है. 11:30 बजे तक उन्होंने वेट किया फिर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ स्टूडेंट्स ने बीसीबी प्रिंसिपल से मुलाकात की तो उन्होंने इसका ठीकरा आरयू के सिर फोड़ दिया जबकि आरयू पहुंचे स्टूडेंट्स को बाकायदा सेंटर पर पेपर अटेंडेंस शीट आदि की रिसीविंग की कॉपी भी दिखाई गई. कुल मिलाकर जिम्मेदार एक-दूसरे को मामला टालने में लगे हुए हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स कुछ भी डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं.


टाल रहे जिम्मेदारीट्यूजडे को 11 बजे से फाइव ईयर एलएलबी कोर्स के सेकेंड सेमेस्टर का इंग्लिश और सिक्स्थ सेमेस्टर का इकोनॉमिक्स का पेपर होना था। इसके लिए स्टूडेंट्स भी सेंटर तक पहुंच गए थे। इस मौके पर बीसीबी प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स से साफ कहा कि यह उनकी मिस्टेक नहंीं है, इसके  लिए पूरी तरह से यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ही जिम्मेदार है। उन्होंने स्टूडेंट्स को उनके रूम से बाहर निकालकर यूनिवर्सिटी जाकर एग्जाम्स के बारे में पूछने को कहा। Report के बाद कार्रवाई


आरयू एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक जब तक क्लासिक लॉ क ॉलेज से इसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक वह कुछ नहीं कर सकते हैं। रिपोर्ट आते ही एग्जामिनेशन सेंटर पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सेंटर पर अटेंडेंस शीट, एग्जामिनेशन भेज दिए गए हैं। और इनकी रिसीविंग यूनिवर्सिटी के पास मौजूद है। ऐसे में, सेंटर क ो एग्जामिनेशन की जानकारी ना होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। 'बीसीबी में एलएलबी फाइव ईयर प्रोग्राम का एग्जामिनेशन सेंटर है, मुझे जानकारी नहीं थी। यह यूनिवर्सिटी की मिस्टेक है पर मैं यह एग्जाम बाद में जरूर करवाऊंगा.'डॉ। आरपी सिंह, प्रिंसिपल, बीसीबी

'बीसीबी को इंफॉर्मेशन दी गई थी। सेंटर पर अटेंडेंस शीट भी रिसीव हुई है। कॉलेज की रिपोर्ट आने के बाद ही सेंटर पर कार्रवाई की जाएगी.'केएन पांडेय, रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive