खूबसूरत होना आकर्षक होना किसी ब्‍यूटी कॉम्‍पटीशन को जीतने के लिए जितना जरूरी है शायद उससे कई ज्‍यादा जरूरी है आप को हजारों के बीच खड़े होने का हौसला होना। अगर आप मे हौसला नही तो आप एक बार झुक भी सकते हैं पर हम जिस कलाकार के बारे मे आप को बताने जा रहे हैं वो दुनिया से हट के है। हम बात कर रहे हैं रंगमंच और सिनेमा की दुनिया मे उड़ान भरने के लिए तैयार अपने पर फैलाये बेठे एक मणिपुरी किन्‍नर की जो अब मिस इंटरनेशनल ब्‍यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट मे हिस्‍सा लेने जा रही हैं।


किन्नरों के लिए आयोजित होती है प्रतियोगिताबिशेष हुइरेम (27) सारे मणिपुरियों के बीच मशहूर और जाना पहचाना नाम हैं। बिशेष एक ट्रांसजेंडर है। बिशेष 9 नवंबर को थाईलैंड में होने वाले मिस इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन कॉन्टेस्ट में भाग लेने जा रही हैं। वह अपनी नाम को मणिपुर और मणिपुरी बोले जाने वाले पड़ोसी क्षेत्र असम, बांग्लादेश और म्यांमार के बाहर ले जाना चाहती हैं। बिशेष ने बताया कि किन्नर होने की वजह से उन्हें कोई प्रायोजक नहीं मिला। प्रतियोगिता और यात्रा से जुड़े सभी खर्चे उन्हे खुद ही उठाने पड़ेंगे। किन्नर होने की वजह से उन्हे कई विवादों का सामना करना पड़ा। अगर वह जीतते हैं तो फिलीपींस की मौजूदा मिस इंटरनेशनल क्वीन ट्रिक्सी मैरिस्टेला द्वारा उन्हें ताज पहनाया जाएगा।30 प्रतिभागियों में एक है भारतीय किन्नर
थाईलैंड के चोन्बुरी में होने वाली इस प्रतियोगिता मे बिशेष चयनित 30 प्रतिभागियों में से एक हैं। 2004 से हर साल यह सौंदर्य प्रतियोगिता सिर्फ किन्नरों के आयोजित की जा रही है। बिशेष ने बैंगलोर विश्वविद्यालय से फैशन और परिधान डिजाइनिंग में स्नातक किया है। वह मणिपुरी फिल्मों की जानीमानी कलाकार हैं।  बिशेष की मां खोमदोन्बी बताती हैं कि शुरुआती दिनों जब उनका बेटा लड़कियों के कपड़ों की ओर आकर्षित होता था तो वह नाराज होती थीं। समय के साथ उन्होंने यह बात स्वीकार कर ली कि उनका बेटा औरों से अलग है। बिशेष ब्यूटी पार्लर चलातीं हैं। पिछले साल पासपोर्ट और वीजा ना होने के चलते वह इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकीं थीं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra