क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में शनिवार को दिन के 11 बजे गार्ड और परिजनों के बीच मारपीट हो गई. दोनों ओर से खूब लात-घूसे चले. इसमें फ्लोर इंचार्ज सहित भर्ती मरीज के परिजन भी घायल हुए. सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाना ले गई. मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

अस्पताल में भर्ती बच्चा तेजस आनंद के मामा आनंद सिंह के अनुसार, तेजस की हालत गंभीर है. उससे मिलवाने के लिए अपनी बहन को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. बहन को मिलने के लिए वार्ड भेजा, तो गार्ड ने रोक दिया. कुछ देर बाद दोबारा मिलने गए, फिर रोका गया. इसके बाद बहस शुरू हो गई. इसी बीच वहां फ्लोर मैनेजर चंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं को भी पीटा. इधर, फ्लोर इंचार्ज चंदन का आरोप है कि वार्ड में डॉक्टर विजिट करने की वजह से भर्ती बच्चे के मामा सहित अन्य को वहां एक साथ मिलने से रोका गया था. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. अचानक मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं ने मारपीट की.

Posted By: Prabhat Gopal Jha