-प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर रोता मिला सात वर्षीय मासूम, चाइल्ड लाइन को सौंपा

BAREILLY: जंक्शन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर एक मां कलेजे के टुकड़े को रोता हुआ छोड़ गई। काफी देर से रो रहे मासूम को जब पैसेंजर्स ने देखा तो सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने मासूम को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है।

मां के साथ आया था जंक्शन
चाइल्ड लाइन ने मासूम को काफी समझाया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरकान उम्र 8 वर्ष, मां का नाम नूरी और पिता का नाम हासिम बताया। मासूम ने बताया कि उसकी मां मामू के घर पर रहती है। वह अक्सर मां को पीटते हैं। उसके पिता बाहर रहते हैं। इसीलिए मां मामू का घर छोड़कर चली आई और उसे जंक्शन पर छोड़ गई। वह अपनी मां के पास जाना चाहता है। मासूम ने बताया कि वह पीलीभीत के गांव अकबरगंज गौटिया का रहने वाला है।

फोन पर दी गई सूचना
चाइल्ड टीम ने अरकान के परिजनों से भी संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि नूरी भाई के पास रहती है। वह शक के चलते उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। विरोध करने पर अभद्रता करता था, जिससे नूरी परेशान होकर भाई का घर छोड़ मासूम को लेकर निकल आई।

Posted By: Inextlive