कैंट में लगे जैमर नेटवर्क की राह में बनते हैं रोड़ा

Meerut। कैंट स्थित डाकघर में आधार में सुधार का काम शुरू हुए ज्यादा दिन भी नहीं बीते कि यह काम एक ठप हो गया। डाक अधिकारी कि मानें तो आधार अपडेशन के बंद होने का कारण कैंट में इंटरनेट नेटवर्क का ना होना है। कैंट में नेटवर्क बहुत बड़ी समस्या है। कारण छावनी में सुरक्षा के लिहाज से जैमर लगे हैं, जो इंटरनेट नेटवर्क की राह का सबसे बड़ा रोड़ा हैं। हालांकि कैंट बोर्ड द्वारा कई बार काऊ की मांग की गई है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई।

छावनी में मोबाइल नेटवर्क की बहुत ज्यादा समस्या है। बहुत-बहुत दूर जाकर बात करनी पड़ती है। इसके लिए कैंट बोर्ड में शिकायत भी दर्ज कराई है।

सतेंद्र, निवासी

घरों में लैंडलाइन भी लगवा रखे हैं लेकिन फिर भी नेटवर्क काफी कम आते हैं। अब तो लैंडलाइन केवल शो पीस बनाकर रह गए हैं।

अजित सैनी, निवासी

जेमर लगा होने का कारण यहां पर नेटवर्क कि काफी समस्या है। कैंट बोर्ड द्वारा काऊ की मांग काफी समय से उठाई जा रही है लेकिन पता नहीं यह कब पूरी होगी।

सचिन कुमार, निवासी

कैंट में नेटवर्क कि समस्या के कारण ही आधार कार्ड के अपडेशन का काम बंद हो गया है। जैसे ही कैंट बोर्ड द्वारा नेटवर्क की व्यवस्था होती है। वैसे ही आधार कार्ड अपडेशन का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

एके द्विवेदी, सीनियर पोस्ट मास्टर, कैंट डाकघर

Posted By: Inextlive