बिजनौर से युवती को कराया था टीवी के उपचार के लिए भर्ती

परिजनों के हंगामे के बाद मेडिकल थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

Meerut। बिजनौर से टीवी का उपचार कराने आई एक युवती मेडिकल अस्पताल से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। युवती की बरामदगी के लिए युवती के परिजनों ने आदर्श सेवा समिति के पदाधिकारियों संग मेडिकल थाने में हंगामा काटा। मेडिकल पुलिस ने मामला शांत कराने के लिए युवती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज की।

यह है मामला

बिजनौर निवासी सलीम गत 23 जुलाई को अपनी बहन नईमा का टीवी का इलाज कराने के लिए मेडिकल में लाया था। दो दिन बाद उसकी बहन नईमा मेडिकल अस्पताल से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। वह एक हफ्ते से अपने बहन की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों की गुहार लगा रहा है। परंतु रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। बुधवार को आर्दश सेवा समिति के अध्यक्ष अनस चौधरी ने उनके परिजनों के साथ मेडिकल थाने का घेराव करके हंगामा काटा। इसके बाद थाने में युवती के गायब होने का मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिविल लाइन राम अर्ज का कहना है कि मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज करके युवती की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive