एसएसपी के निर्देशों के मुताबिक तैयार हो रहा बदमाशों का डोजियर

पहले चरण में लूट व डकैती करने वाले बदमाशों डोजियर होगा तैयार

दूसरे चरण में हत्या करने वाले बदमाशों की आएगी बारी

Meerut। इनामी बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम चरण में पिछले पांच साल में लूट व डकैती की घटना में शामिल 450 बदमाशों को चिंहित किया है। यह बदमाश जिस थाना क्षेत्र के हैं, उनमें डोजियर तैयार किया जाएगा।

इन बिंदुओं की होगी जांच

बदमाशों ने पिछले पांच सालों में लूट व डकैती की कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।

लूट व डकैती में गिरफ्तार बदमाश ने जमानत कराई है या नहीं, अगर कराई है तो किसने जमानत ली है।

अब बदमाश क्या काम कर रहा है, उसकी आय का क्या साधन है।

पहले उसके पास कितनी प्रॉपर्टी थी और अब कितनी है।

अब वह किसी घटना में लिप्त है या क्राइम की दुनिया से दूर है।

बदमाश के परिवार में कौन-कौन सदस्य है और वह सब क्या करते हैं।

लूट व डकैती में बदमाश के साथ उसके कौन साथी थे। वह सब क्या कर रहे हैं।

अगर कोई बदमाश वांटेड चल रहा है तो वह अब कहां है और उसकी क्या गतिविधि है।

किसी बदमाश पर इनाम है तो वह कब से है अभी तक वह गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ है।

अगर बदमाश अपना घर बदल चुका है तो वह अब कहां रह रहा है।

बदमाश व उसके मकान समेत पूरे परिवार की फोटो व मोबाइल नंबर हो तो वह भी दर्ज किया जाएगा।

Posted By: Inextlive