- डीएवी पीजी कॉलेज में यूजी फ‌र्स्ट इयर के लिए फ‌र्स्ट मेरिट लिस्ट जारी

- 9 जुलाई से बीए, बीकॉम और बीएससी फ‌र्स्ट इयर के लिए होंगे एडमिशन

DEHRADUN: डीएवी पीजी कॉलेज में यूजी फ‌र्स्ट इयर के लिए फ‌र्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। बीए में जनरल के लिए कट ऑफ 68.80, बीकॉम के लिए 70.60 जबकि बीएससी पीसीएम की कट ऑफ 80.80 रही। मेरिट में जगह पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए 9 जुलाई से एडमिशन शुरू होंगे।

बीएससी में 81 प्रतिशत से कम पर एडमिशन नहीं

फ्राइडे को डीएवी पीजी कॉलेज द्वारा बीए, बीकॉम व बीएससी फ‌र्स्ट इयर की मेरिट जारी कर दी गई। मेरिट पर गौर करें तो जनरल कैटेगरी में 68 प्रतिशत से नीचे अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को डीएवी में एडमिशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा ओबीसी में 61.80 , एससी 55.60 और एसटी श्रेणी में 63 प्रतिशत तक अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। बीकॉम में जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 70.60 तक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। बीएससी में 81 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले जनरल कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को जगह नहीं मिली है।

4 दिन में कराना होगा एडमिशन

डीएवी पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। हरिओम शंकर ने बताया कॉलेज में 9 जुलाई 2019 से सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक बीए, बीएससी व बीकॉम फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन लिए जा सकते हैं। मेरिट लिस्ट में आए हुए स्टूडेंट्स को कॉलेज के मुख्य कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर उसे पूर्ण रूप से भरकर साथ ही मूल प्रमाण पत्रों को लेकर आना आवश्यक है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। अजय सक्सेना ने बताया कि फ्राइडे को पहली मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। फ‌र्स्ट मेरिट लिस्ट के लिए 4 दिन का समय 9 से लेकर 12 जुलाई तक दिया गया है। उसके बाद बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। स्टूडेंट्स कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर मेरिट देख सकते हैं। ऑटोमेशन सेक्शन इंचार्ज डॉ। अमित शर्मा ने बताया की मेरिट लिस्ट को बनाने में बहुत ही सावधानी बरती गई है। स्टूडेंट्स को त्रुटि सुधार के लिए भी समय दिया गया था।

एक नजर मेरिट पर---

बीए

श्रेणी कटऑफ प्रतिशत में

सामान्य 68.80

ओबीसी 61.80

एससी 55.60

एसटी 63.00

अदर स्टेट 68.80

बीकॉम

सामान्य 70.60

ओबीसी 57.20

एससी 44.20

एसटी 53.40

अदर स्टेट 70.60

बीएससी पीसीएम

सामान्य 80.80

ओबीसी 74.20

एससी 62.00

एसटी 72.00

अदर स्टेट 80.80

बीएससी पीएमएस

सामान्य 72.00

ओबीसी 64.40

एससी 48.00

एसटी 57.20

अदर स्टेट 72.00

बीएससी सीबीजेड

सामान्य 75.00

ओबीसी 68.40

एससी 58.60

एसटी 66.80

अदर स्टेट 75.00

Posted By: Inextlive