RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में इस बार यूजी और पीजी में सीटें भरना मुश्किल हो गया है। यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड 14 कॉलेजों में से केवल तीन में ही सीटों से ज्यादा फॉर्म आए हैं। 11 कॉलेज ऐसे हैं, जहां सीटें भर नहीं रही हैं। इनमें निर्धारित सीटों से काफी कम आवेदन स्टूडेंट्स ने दिया है।

कॉलेजों में दो हजार से ज्यादा सीटें

यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी आ‌र्ट्स, साइंस और कॉमर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। फार्म कम आने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को दो-दो बार अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी थी। इसके बावजूद सीटें नहीं भर पाई हैं। रांची यूनिवर्सिटी से ही जुड़े शिक्षाविद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब इस विवि से हायर एजुकेशन प्राप्त करने के प्रति स्टूडेंट्स में दिलचस्पी कम हुई है। गौरतलब है कि रांची यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में अंडर ग्रैजुएट लेवल पर 2000 से भी ज्यादा सीटें हैं।

सिमडेगा कॉलेज में केवल 12 आवेदन

मौजूदा स्थिति यह है कि सिमडेगा कॉलेज में यूजी के सभी स्ट्रीम में केवल 12 आवेदन मिले हैं। वहीं सिटी के मारवाड़ी और वीमेंस कॉलेज स्टूडेंट्स की फ‌र्स्ट च्वाइस बने हैं। इन दोनों कॉलेजों में सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा किया है।

दो कॉलेजों का परचम

वीमेंस कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज (ब्वायज) के सिर्फ ग्रैजुएट लेवल में पांच हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन जमा किया है। मारवाड़ी कॉलेज के यूजी में 5964 स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा किया है। इसी कॉलेज में पीजी के लिए कुल 3591 स्टूडेंट्स आवेदन जमा कर चुके हैं। वहीं वीमेंस कॉलेज के यूजी में 5665 छात्राओं ने आवेदन जमा किया है। वहीं पीजी में 1381 छात्राओं ने आवेदन जमा किया है।

किस कॉलेज में कितने फॉर्म आए

संस्थान का नाम - यूजी - पीजी

बीएनजे कॉलेज - 687 - 44

बीएस कॉलेज - 3335 - 702

बिरसा कॉलेज - 2254 - 00

डिग्री वीमेंस कॉलेज - 23 - 00

जेएन कॉलेज - 406 - 49

केसीबी कॉलेज - 93 - 80

केओ कॉलेज - 1069 - 258

मांडर कॉलेज - 1189 - 00

मारवाड़ी (ब्वायज) - 5964 - 1736

मारवाड़ी (गर्ल्स) - 3591 - 00

पीपीके कॉलेज - 1429 - 00

आरयू पीजी विभाग - 00 - 5260

वीमेंस कॉलेज - 5665 - 1381

आएलएसवाई कॉलेज - 1048 - 296

एसएसएम कॉलेज - 1603 - 301

सिमडेगा कॉलेज - 12 - 00

यूजी-पीजी में जमा 42350 फॉर्म

आरयू के यूजी और पीजी तीनों स्ट्रीम में 42350 एडमिशन फार्म जमा हुए हैं। इसमें यूजी 30490 एडमिशन फार्म जमा किए गए हैं। वहीं पीजी के लिए 11860 आवेदन जमा हुए हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी स्तर पर संचालित पीजी के 22 विभागों के लिए 5260 आवेदन आए हैं। अधिकतर कॉलेजों के प्रिंसिपल का कहना है कि आरयू प्रशासन ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने में विलंब कर दी। इस कारण छात्र दूसरे संस्थान में चले गए।

आज आएगी फ‌र्स्ट सेलेक्शन लिस्ट

- फ‌र्स्ट सेलेक्शन लिस्ट 28 जून को जारी होगा।

- फ‌र्स्ट सेलेक्शन लिस्ट का नामांकन छह जुलाई तक होगा।

- सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट 11 जुलाई को जारी होगा।

- सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट का नामांकन 19 जुलाई तक हो सकेगा।

- रिक्त सीटों पर 23 जुलाई तक नामांकन होगा।

Posted By: Inextlive