अमेरिका में एक ट्रेजर हंटर एक खास मिशन में जुटा हुआ है. आप सोच रहे होंगे कि वह समुद्र में समाए किसी खास जहाज या खजाने को तलाश रहा है. मगर नहीं वह समुद्र में फॉर्मर अलकायदा लीडर ओसामा बिन लादेन की दफनाई गई लाश को तलाश कर रहा है.


‘मिशन इंपॉसिबल’ में लगे कैलिफोर्निया के रहने वाले इस शख्स का नाम है बिल वॉरेन. बता दें कि यूएस फोर्सेज ने ओसामा को यूएसएस कार्ल विन्सन वॉरशिप से नॉर्थ अरेबियन सी में दफनाया था. बिल वॉरेन नाम के वेटरन एक्सप्लोरर ने यह अनोखा हंट लॉन्च किया है. उसका कहना है कि यूएस प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने इस बात के पर्याप्त सुबूत नहीं दिए हैं कि ओसामा मार दिया गया है. वह इसके लिए  हजारों डॉलर की कीमत वाले हाई-टेक इक्विपमेंट्स यूज कर रहा है. वॉरेन ने बताया कि हम यह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम देशभक्त हैं. हम ओसामा की मौत का सच जानना चाहते हैं.


वॉरेन ने कहा कि मुझे अपनी गवर्नमेंट या ओबामा पर कोई भरोसा नहीं है. वॉरेन की टीम को पूरी उम्मीद है कि वह बिन लादेन की बॉडी को लोकेट करने में सफल रहेगी. साथ ही उसकी प्लानिंग उसके बॉडी की फोटोज लेने, रिकॉर्डिंग करने और डीएनए टेस्ट कराने की भी प्लानिंग है. यूएस ऑफिशियल्स ने लास्ट मंथ  ही यूएसएस कार्ल विन्सन पर विजिटर्स का वेलकम किया है. यह वॉरशिप ओसामा को दफनाने के बाद खासी फेमस हो गई है.

पाक के एबटाबाद में मिशन ओसामा पूरा करने के बाद यूएस नेवी सील्स टीम ओसामा की डेडबॉडी लेकर इस शिप पर पहुंची थी. यहां उसे समुद्र में दफना दिया गया था.कौन हैं वॉरेनमिस्टर वॉरेन की वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने 1972 से कॉमर्शियल डाइविंग शुरू की थी. इसके बाद से उन्होंने कई साल्वेज कंपनीज चलाई हैं. पहला शिपरेक जो उन्हें मिला था वह एक इंग्लिश मर्चेंट बोट था जो कैलिफोर्निया में सांता क्रूज के पास डूब गया था.

Posted By: Kushal Mishra