- मिशनरी स्कूल में नर्सरी की 2500 सीटों के लिए हर साल आते हैं करीब 30 हजार से अधिक आवदेन

- एडमिशन को लेकर अगले माह शुरू होगी जद्दोजहद, पैरेंट्स को करनी होगी विशेष तैयारी

LUCKNOW@inextc.o.in

LUCKNOW : अपने बच्चों का मिशनरी स्कूल में एडमिशन कराने की सोच रहे पैरेंट्स की दौड़ अगले माह शुरू होने जा रही है। राजधानी का सबसे प्रतिष्ठित मिशनरी कॉलेज चार अक्टूबर से आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जारी करने जा रहा है। वही राजधानी के दूसरे मिशनरी स्कूलों में भी नवंबर के फ‌र्स्ट वीक से नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी जा रही है। इस बार के नर्सरी आवेदन में कई बड़े मिशनरी स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन प्रकिया को अपनाया है। अब अभिभावक घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।

सीट बढ़ाने पर किया जा रहा विचार

राजधानी के बड़े मिशनरी स्कूलों में करीब ढाई हजार नर्सरी की सीटें हैं। इसमें लॉरेटो, ला-मार्टिनियर ब्वॉयज व ग‌र्ल्स, सेंट फ्रांसिस, कैथेड्रिल स्कूल, सेंट डोमेनिक स्कूल शामिल हैं। कैथोलिक डासेस के प्रेसिडेंट फादर डोनॉल्ड एसआर डिसूजा का कहना है कि मिशनरी स्कूलों में एडमिशन के लिए हर साल करीब तीस हजार से भी अधिक पैरेंट्स आवेदन करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इस साल कुछ मिशनरी स्कूलों में नर्सरी की सीटें बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है। अगर सब कुछ सही रहा तो राजधानी के मिशनरी स्कूलों में करीब ढाई हजार सीटों पर एडमिशन होगा। उन्होंने बताया कि एक सीट पर करीब 15 स्टूडेंट्स की दावेदार होती है।

सेंट एग्नेस लॉरेटो में आवेदन चार से

नये सेशन 2018-19 में यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन मिशनरी स्कूल के नर्सरी क्लास में कराना चाहते हैं तो इसके लिए अभी से तैयार हो जाइए। मिशनरी स्कूलों ने एडमिशन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सेंट एग्नेस लॉरेटो डे स्कूल प्रशासन की ओर से एडमिशन को लेकर नोटिफकेशन भी जारी कर दिया गया। यहां नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू होगी। आवेदन निर्धारित फीस के साथ ऑनलाइन करना होगा।

फॉर्म भरने को मिलेंगे दो दिन

स्कूल की ओर से जारी नोटिफकेशन के मुताबिक पैरेंट्स स्कूल की वेबसाइट www.stagnesloretolko.com पर चार और पांच सितंबर को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सिर्फ दो दिन का मौका मिलेगा। आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने के लिए पैरेंट्स को यूजर नेम व पासवर्ड मिलेगा, जिसके आधार पर वे स्लिप और आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं।

1 अप्रैल 2014 के बाद की होनी चाहिए बर्थ डेट

राजधानी के सभी मिशनरी स्कूलों में इस बार आवेदन करने के लिए बच्चे की जन्मतिथि एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 के बीच होनी चाहिए। आवेदन फॉर्म के साथ बच्चे व पैरेंट्स की फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रपत्रों की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। उसके बाद स्लिप डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंसिपल के साथ मीटिंग का समय निर्धारित कर दिया जाएगा।

लामार्ट ग‌र्ल्स और ब्वॉयज कॉलेज

शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल लामार्टीनियर ग‌र्ल्स कॉलेज के लोअर प्रेप में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म पिछले साल नवंबर में जारी हुए थे। इस बार भी पहले सप्ताह आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www.lamartineregirlscollege.com पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी जाएगी। वहीं लामार्ट ब्वॉयज में भी आवेदन फॉर्म नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएंगे।

सेंट फ्रांसिस के लिए आवेदन दिसंबर में

सेंट फ्रांसिस कॉलेज हजरतगंज में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए फॉर्म दिसंबर में जारी होंगे। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, जिसकी सूचना कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। प्रवेश के लिए टेस्ट की तिथि और टाइमिंग भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। प्रवेश फॉर्म जमा करते समय बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, नवीन पासपोर्ट साइज फोटो और सेल्फ एड्रेस स्टैंप युक्त लिफाफा भी जमा कराना होगा।

कैथेड्रल सीनियर सेकंड्री स्कूल

कैथेड्रल सीनियर सेकंड्री स्कूल ने नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म दिसंबर के पहले सप्ताह में भरे जा सकेंगे। आवेदन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर जारी होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अभिभावकों को केवल बच्चे की फोटो और अपने साथ बच्चे की फोटो अपलोड करनी होगी। प्रधानाचार्य के साथ इंट्रैक्शन के समय बच्चे को साथ ले जाना अनिवार्य होगा।

Posted By: Inextlive