अमेरिका की किशोरी मिसी फ्रेंकलिन रविवार को विश्व तैराकी चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली तैराक बन गईं. उन्होंने यह उपलब्धि अमेरिका की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम को स्वर्ण पदक जिताने के साथ हासिल की.


बैकस्ट्रोक में दिखाई प्रतिभा18 वर्ष की फ्रेंकलिन ने यहां के हिलटॉप पूल में रिले के पहले बैकस्ट्रोक चरण में अपनी प्रतिभा दिखाई. इससे पहले वह 100 और 200 मीटर बैक स्ट्रोक, 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 4 गुणा 100 व 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. 100 मी फ्रीस्टाइल में वह चौथे स्थान पर रहीं थी. लिबी ट्रिकेट को छोड़ दिया पीछे
छठे स्वर्ण के साथ उन्होंने अमेरिका की ट्रेसी कॉलकिंस (1978) और ऑस्ट्रेलिया की लिबी ट्रिकेट (2007) को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम पर एक  विश्व चैंपियनशिप में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड था. उनके अलावा केवल पूर्व जर्मनी की क्रिस्टेन ओटो किसी प्रमुख तैराकी प्रतियोगिता में छह स्वर्ण जीतने वाली महिला तैराक हैं. उन्होंने 1988 सियोल ओलंपिक में यह कमाल कर दिखाया था. शंघाई में हुई 2011 चैंपियनशिप में तीन विश्व खिताब जीतने वाली फ्रेंकलिन ने अब ट्रिकेट के सर्वाधिक नौ स्वर्ण जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh