भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। मेजबान आॅस्ट्रेलिया इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुका है। एेसे में कंगारु चाहेंगे कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी करें। इसके लिए पूर्व आॅस्ट्रेलियार्इ क्रिकेटर मिचेल जाॅनसन कंगारु टीम की मदद करने को आगे आएं हैं।


पर्थ (पीटीआई)। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत से 0-1 से पिछड़ जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद करने को अब मिचेल जाॅनसन साामने आए हैं। मिचेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टाॅर्क को लय में लौटने के लिए मदद की पेशकश की है। पर्थ हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है। ऐसे में जाॅनसन चाहते हैं कि स्टाॅर्क जैसे तेज गेंदबाज अपनी लय में वापस आ जाएं। पहले टेस्ट में स्टाॅर्क ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए थे, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। दो साल पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुके मिचेल जाॅनसन मानते हैं कि स्टाॅर्क एक बेहतरीन गेंदबाज हैं मगर इस समय उनके दिमाग में काफी कुछ चल रहा जिससे वह लय नहीं पकड़ पा रहे।स्टाॅर्क की ऐसे मदद करेंगे जाॅनसन
बीबीसी से बातचीत में जाॅनसन कहते हैं, 'हर खिलाड़ी का सोचने का तरीका अलग होता है। मैंने स्टाॅर्क को कुछ मैसेज भेजे हैं ताकि हम एक-दूसरे से बात करके समस्या का हल निकाल सकें। मैं स्टाॅर्क के साथ काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। ऐसे में मैं उसे करीब से जानता हूं।' ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाज जाॅनसन आगे कहते हैं, 'ऐसा लग रहा है कि स्टाॅर्क के दिमाग में कुछ चल रहा है। पर्थ टेस्ट से पहले मुझे उससे बात करनी होगी।' मिचेल मानते हैं कि पर्थ जैसी विकेट पर स्टाॅर्क टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। एक साल में ऐसा रहा है स्टाॅर्क का प्रदर्शन28 साल के तेज गेंदबाज मिचेल स्टाॅर्क अपनी एंकल इंजरी को लेकर काफी सतर्क हैं। पिछले 12 महीनों में स्टाॅर्क 29 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। इस दौरान मिचेल ने आठ मैच खेेले थे। वहीं उनके साथी खिलाड़ी नाॅथन लायन (10 मैचों में 46 विकेट), पैट कमिंस (8 मैचों में 40 विकेट) अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि जाॅनसन को पूरा भरोसा है कि स्टाॅर्क एडीलेड से ज्यादा खतरनाक पर्थ में दिखेंगे। पहली बार इस मैदान पर खेलेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, बाहर से बनकर आती है यहां की पिचInd vs Aus : एक और टेस्ट जीत गए तो 86 सालों में भारत का विदेश में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari